भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से आग्रह किया है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपने खिलाड़ियों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में न होने पर घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है।
खेल से बड़ा कोई नहीं
योगराज ने बीसीसाआई के नए नियम पर अपने विचार साझा किए और कहा कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। उन्होंने महान खिलाड़ियों सर विवियन रिचर्ड्स और सर डॉन ब्रैडमैन का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी खेल से बड़े नहीं हैं। उन्होंने टीम के सीनियर खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि जब वे राष्ट्रीय टीम में नहीं हों तो घरेलू क्रिकेट में भाग लें। योगराज ने एएनआई से कहा कि आप कभी भी खेल से बड़े नहीं बन सकते। न तो विव रिचर्ड्स और न ही डॉन ब्रैडमैन, वे कभी भी क्रिकेट से बड़े नहीं थे और न ही कोई बन सकता है। इसलिए आप जो करते हैं वह यह है कि आप दौरे से वापस आते हैं, आपको घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए।
युवराज भी खेलते थे घरेलू क्रिकेट
योगराज सिंह ने आगे कहा कि जब टेस्ट खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, तो उनके साथ खेलने वाले बाकी युवाओं को बहुत आत्मविश्वास मिलता है। इसके अलाव, योगराज ने अपने बेटे व पूर्व भारतीय क्रिकेटरउन्होंने कहा कि जब भी युवी (युवराज सिंह) भारतीय टीम में नहीं होते थे, तो वे रणजी ट्रॉफी खेलने जाते थे जब टीम कोई टूर्नामेंट नहीं खेल रही होती थी। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है कि उन्हें आकर खेलना चाहिए, रोहित शर्मा और विराट कोहली सभी को। खिलाड़ियों के लिए एक फिटनेस कैंप होना चाहिए और नेट्स में कुछ नहीं होता क्योंकि आप जो मैदान पर सीख सकते हैं कर सकते हैं वो नेट्स में नहीं कर सकते।
रोहित शर्मा रणजी में खेलते आएंगे नजर
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस रणजी सीजन में खेलने का फैसला किया है और उन्होंने चैंपिटंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा के वक्त प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि वो घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। रोहित ने कहा था कि पिछले कुछ साल से हमारा शेड्यूल इतना टाइट रहा है कि इसके लिए समय ही नहीं मिलता था, लेकिन इस बार समय मिलने पर वो खेलेंगे। इस रणजी सीजन में मुंबई का मुकाबला जम्मू-कश्मीर से होगा और इसकी शुरुआत 23 जनवरी से होगी। वहीं विराट कोहली ने दिल्ली के लिए इंजरी का हवाला देते हुए खेलने से मना कर दिया था जबकि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा रणजी में खेलते हुए नजर आएंगे।
इस बीच आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारतीय रियलिटी शो की प्लेइंग XI का चयन किया और इन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी।