दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों ने शनिवार शाम में प्रेस कांफ्रेंस में अपनी आगे की रणनीति का खुलासा किया। भारतीय पहलवान 7 मार्च यानी रविवार को शाम 7 बजे कैंडल मार्च करेंगे। यही नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बयान पर भी उन्होंने तंज कसा।
विनेश फोगाट ने कहा- सब अपना घर भरने में लगे हैं
प्रेस कांफ्रेस के दौरान भारतीय पहलवानों से पूछा गया कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि ये पहलवानों की लड़ाई है और उन्हें इसे खुद लड़ना चाहिए। इस सवाल का जवाब देते हुए विनेश फोगाट ने गांगुली पर तंज कसा और कहा कि सब अपना घर भरो, जनता भाड़ में जाए। उन्होंने कहा कि अगर गांगुली के मामले के बारे में जानना है तो हमारे पास आएं और हम उन्हें सबकुछ समझाएंगे। इसके बाद ही वो कोई फैसला कर सकते हैं।
वहीं विनेश फोगाट ने मीडिया का धन्यवाद अदा किया और कहा कि हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें हमारी जीत हो। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सपोर्ट में जो भी लोग जंतर-मंतर आ रह हैं उनसे अपील है कि आप पुलिस से ना भिड़ें और उन्हें सहयोग करें। वहीं पुलिस से भी गुहार है कि किसी को नहीं रोकें क्योंकि आप सहयोग करेंगे तो हम भी सहयोग करेंगे।
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि धरने पर जो भी व्यक्ति माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसका जिम्मेदार वो खुद होगा और इसके लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमने दो कमेटी बनाई है और वो ही अब सारे फैसले करेगी।
इस कमेटी में सभी खेल से जुड़े लोग हैं और कोई भी बाहर का व्यक्ति शामिल नहीं है। साक्षी मलिक ने कहा कि पुलिस के सामने अभी हमारे बयान दर्ज नहीं हुए हैं और उन्हें डेडलाइन दी गई है कि सबसे बयान लेकर कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने आगे की कार्रवाई के बारे में कहा कि हमारे वकील कानून के मुताबिक ही आगे बढ़ेंगे।
| IPL Teams 2023 |
| IPL 2023 Schedule |
| IPL Points Table |
| IPL Stats |
