वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई की टीम को लगातार पांच जीत के बाद आखिरकार हार मिली और इस टीम के विजयी रथ को यूपी वॉरियर ने रोक दिया। इस लीग के 15वें मैच में मुंबई का सामना यूपी के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में हुआ। इस मुकाबले में यूपी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपनी घातक गेंदबाजी से हरमनप्रीत कौर की टीम को 127 रन पर समेट दिया।
जीत के लिए मिले 128 रन के टारगेट को यूपी की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाते हुए पूरा कर लिया और 5 विकेट से ही मैच जीत लिया। इस सीजन में मुंबई की ये पहली हार थी, लेकिन इसके बाद भी ये टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं यूपी की टीम तीन मैच जीतकर 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।
यूपी की घातक गेंदबाजी, 127 पर सिमटी मुंबई की टीम
मुंबई की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में यूपी के गेंदबाजों का बोलबाला रहा और मुंबई के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे जिसकी वजह से ये टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। ओपनर हेली मैथ्यूज ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 30 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली तो वहीं यास्तिका भाटिया ने 7 रन जबकि ब्रंट ने 5 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर 25 रन की तेज पारी खेली, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाईं।
वांग की पारी इस टीम की तरफ से सबसे धमाकेदार रही जिन्होंने 19 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 32 रन बनाए और आउट हो गईं जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। यूपी की तरफ से एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा तीन जबकि गायकवाड़ और दिप्ती ने दो-दो सफलता अर्जित की जबकि अंजलि को एक सफलता मिली।
यूपी ने पांच विकेट पर पूरा किया टारगेट
यूपी को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था, लेकिन मुंबई ने 27 रन पर तीन विकेट गिराकर इस टीम को मुश्किल में डाल दिया था। इसके बाद मैक्ग्रा ने 38 रन जबकि ग्रेस हैरिस ने 39 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला और आउट हो गईं। आखिर में दिप्ती शर्मा ने 13 रन जबकि एक्लेस्टन ने 16 रन पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। मुंबई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एमिला केर रहीं जिन्होंने दो विकेट चटकाए। दिप्ती शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।