इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी और इसके लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरों पर है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने कुछ हफ्ते पहले अपनी तैयारी शुरु कर दी थी और टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अभ्यास के लिए कैंप में शामिल हो गए हैं। वहीं सीएसके के अलावा अन्य टीमों ने भी हाल ही में प्री-सीजन कैंप आयोजित किए थे और अब सबकी तैयारियां अपने चरम पर है। अब जैसे-जैसे आईपीएल नजदीक आ रहा है पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटरों ने अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों को चुनना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया और उनकी इच्छा है कि इस बार आरसीबी चैंपियन बने।
एस श्रीसंत ने स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके इस बार ये खिताब जीत सकती है। वहीं उन्होंने ट्रॉफी उठाने के सबसे बड़े दावेदार के रूप में आरसीबी का चयन किया। हालांकि मैं राजस्थान रॉयल्स का समर्थन कर रहा हूं जिसके कप्तान संजू सैमसन हैं, लेकिन अगर कोई नई टीम जीतती है तो ये मजेदार होगा और मुझे बहुत अच्छा लगेगा। अगर आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 का खिताब जीत जाती है तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि इस टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने देश के लिए बहुत कुछ किया है।
सीएसके आईपीएल की सबसे निरंतर टीम रही है और ये टीम पहले दस सीजन में लगातार दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया था। इस सीजन का ये सफर साल 2020 में रुक गया था, लेकिन 2021 में इस टीम ने जोरदार वापसी करते हुए फिर से खिताब जीत लिया था। हालांकि साल 2022 में वो ग्रुप स्टेज के आगे नहीं निकल पाए थे। आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने आईपीएल के हर सीजन में हिस्सा लिया है, लेकिन एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है।
हालांकि फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानीा में ये टीम आईपीएल 2022 के दूसरे दौर में पहुंची थी, लेकिन दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई थी। हालांकि इस बार वो फेवरेट टीम के रूप में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। वहीं आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लगा जहां इस टीम के तेजतर्रार बल्लेबाज विल जैक्स इस सीजन से बाहर हो गए तो वहीं उनकी जगह टीम में माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया गया है।