वुमेन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 4 मार्च से होनी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने एक मार्च को अपनी महिला टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया है जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भी कप्तान हैं। मुंबई इंडियंस पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं और उनकी कप्तानी में इस टीम ने पांच बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

अब हरमनप्रीत कौर पर मुंबई इंडियंस की सफलता की कहानी को और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व आइपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए करेंगे, लेकिन इससे पहले हम आपको बता दें कि दोनों में बहुत सारी समानताएं ऐसी हैं जो बड़ी हैरान करने वाली है।

हरमनप्रीत कौर और रोहित शर्मा में आखिर क्या हैं समानताएं

  1. रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर इस वक्त भारतीय पुरुष और महिला टीम के कप्तान हैं और दोनों के नेतृत्व में टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
  2. इन दोनों बल्लेबाजों को अपने वनडे डेब्यू में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। हालांकि इन दोनों ने अपने-अपने पहले वनडे मैच में आठ-आठ रन की पारी खेली थी।
  3. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और रोहित शर्मा ने भारत के लिए एशिया कप खिताब जीते हैं।
  4. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर शतक लगाने वाले पुरुष और महिला कप्तान हैं।
  5. रोहित और हरमनप्रीत कौर भारत के लिए किसी एक वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान हैं।
  6. इन दोनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए थे।
  7. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर खेले गए मैच में दोनों ने ही मैन आफ द मैच का खिताब जीतने का कमाल किया था।
  8. इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था।
  9. टी20 प्रारूप में बतौर भारतीय खिलाड़ी दोनों ने सबसे ज्यादा कैच लपकने का कमाल किया है।
  10. ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त CEAT के बल्ले से बल्लेबाजी करते हैं।
  11. आईपीएल में दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।