सुरक्षा चिंताओं को लेकर टी20 विश्व कप के अपने मैच तटस्थ स्थान पर कराने के पाकिस्तान के प्रस्ताव के बीच बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि किसी भी देश को भारत में खेलने को लेकर असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए।

ठाकुर ने कहा, ‘बीसीसीआइ विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ आयोजन करेगा और हर टीम को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। इससे पहले हमने कई विश्व कप और अंतरराष्ट्रीय मैचों का भी आयोजन किया है। मुझे नहीं लगता कि किसी देश को यहां असुरक्षित महसूस करना चाहिए।’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने पहले कहा था कि अगर पाकिस्तान सरकार टीम को भारत खेलने जाने के लिए मंजूरी नहीं देती तो अगले महीने टी20 विश्व कप के मैच तटस्थ स्थान पर कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। ठाकुर ने कहा कि यह पाकिस्तान पर निर्भर है कि वह भारत में टी20 विश्व कप खेलना चाहता है या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘द्विपक्षीय सीरीज अलग मसला है लेकिन विश्व कप में दुनिया भर की टीमें आती है। पाकिस्तान भी उन 16 टीमों में से है। भारत सरकार सभी टीमों को पूरी सुरक्षा देगी।

मुझे लगता है कि सभी टीमों को इसमें भाग लेना चाहिए। यदि किसी देश के साथ कोई मसला है तो फैसला उसे लेना है।’ पीसीबी ने शुरू में संकेत दिए थे कि सरकार से मंजूरी नहीं मिलने पर पाकिस्तान टी20 विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है।