वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले से ठीक पहले शुभमन गिल का बीमार हो जाना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है। गिल डेंगू से पीड़ित हैं और बताया जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनर मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन क्रिकबज के मुताबिक वह कम से कम शुरुआती दो मैचों से दूर रह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो गिल ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि वह कितने मैचों में नहीं खेलेंगे इसकी आधिकारिक पुष्टि बीसीसीआई के द्वारा नहीं की गई है।
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ, 3 स्पिनर उतार सकता है भारत
भारत को पहला मैच कंगारू टीम के खिलाफ खेलना है और चेन्नई में खेले जाने वाले इस मैच को देखते हुए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। इनमें बॉलिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ आर अश्विन और कुलदीप यादव होंगे। रवींद्र जडेजा टीम के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी भी करते हैं और उस जगह पर वह काफी उपयोगी साबित होते हैं। भारतीय टीम इसके बाद यानी आठवें नंबर पर आर अश्विन को उतार सकती है जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। आर अश्विन में क्षमता है कि वह कुछ रन टीम के लिए बना सकते हैं साथ ही साथ वह बेहद अनुभवी स्पिनर हैं जिसका फायदा टीम को जरूर मिलेगा।
अगर भारतीय टीम में तीन स्पिनर होंगे तो टीम का कांबिनेशनल कुछ इस तरह से हो सकता है। टीम के लिए ओपन करने रोहित शर्मा के साथ इशान किशन आएंगे साथ ही साथ तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे तो चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। पांचवें नंबर पर केएल राहुल, छठे स्थान पर हार्दिक पांड्या तो वहीं सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा होंगे। इसके बाद आर अश्विन, हो सकते हैं जबकि भारतीय टीम इसके बाद दो तेज गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज के साथ मैदान पर उतर सकती है और इसके अलावा टीम में रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
