भारतीय क्रिकेट टीम इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन में मैदान पर उतरेगी। 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है ऐसे में उनकी यही कोशिश रहेगी कि वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनवाने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम करें। इसके लिए जो बेहद जरूरी है वह यह कि रोहित अच्छी कप्तानी करें साथ ही साथ वह उस अंदाज में बल्लेबाजी करें जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और वह मौजूदा भारतीय टीम में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
मौजूदा भारतीय टीम में रोहित के नाम सबसे बड़ा स्कोर
मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में अगर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने की बात की जाए तो इसमें हिटमैन रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। रोहित शर्मा ने यह कमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया था और 140 रन की पारी खेली थी। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर भी रोहित शर्मा ही हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 शतक लगा चुके हैं और अगर वह इस बार एक शतक लगाते ही भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन पाएंगे।
इस बार वनडे वर्ल्ड कप में जितने भी खिलाड़ी खेल रहे हैं अगर उन प्लेयर्स की बात की जाए तो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर भी वॉर्नर ही हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रन की पारी खेली थी जबकि तीसरे नंबर पर कीवी कप्तान केन विलियमसन हैं जिन्होंने 148 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा ओवरऑल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 140 रन के साथ हैं।
विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (वर्तमान खिलाड़ियों में )
178 रन – डेविड वार्नर बनाम अफगानिस्तान
166 रन – डेविड वार्नर बनाम बांग्लादेश
148 रन – केन विलियमसन बनाम वेस्टइंडीज
140 रन – रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान
138* रन – डेविड मिलर बनाम जिम्बाब्वे
137 रन – रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश