बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बड़ी उम्मीदों के साथ 1992 का इतिहास दोहराने की कोशिश भारत में करेगी, लेकिन क्या इस टीम का यह सपना पूरा हो पाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बोल्ड बयान दिया है और बताया कि क्या यह टीम वनडे वर्ल्ड कप में आगे बढ़ पाएगी साथ ही क्या भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप का अपना इतिहास बदल पाएगी।
पाकिस्तान नहीं बदल पाएगा इतिहास
पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी, लेकिन उससे पहले हरभजन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान की टीम इस वनडे वर्ल्ड कप में आगे बढ़ पाएगी। पाकिस्तान की टीम टी20 प्रारूप में अच्छी है, लेकिन एशिया कप और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में मैंने इस टीम का जैसा प्रदर्शन देखा उसके बाद यह टीम औसत से भी निचले दर्जे की टीम दिखी। इस स्थिति में भारत के खिलाफ पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में अपना इतिहास भी शायद ही बदल पाए। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं जिसमें सभी मुकाबले भारत के पक्ष में रहे हैं। भज्जी ने यह बातें टीवी टूडे के एक कार्यक्रम के दौरान कही।
भारत जीत का सबसे बड़ा दावेदार
इस कार्यक्रम में हरभजन सिंह के साथ सुनील गावस्कर भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि हमें यह वर्ल्ड कप जीतना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच काफी अहम होगा। अगर एक आम इंसान से पूछें तो वह यही कहेगा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीतना चाहिए, लेकिन हमें वर्ल्ड कप भी जीतना चाहिए। हम इस खिताब को जीतने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं और इसमें कोई शक नहीं है।