ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 5 सितंबर को किया गया था और इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। 10 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसका समापन 19 नवंबर को होगा।
भारत को इस बार अपना पहला मैच 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है और यह मैच एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को दूसरा मैच 11 सितंबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 14 सितंबर को अहमदाबाद में भिड़ना है।
हार्दिक पांड्या होंगे भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने बताया कि इस सीजन में भारत के लिए कौन खिलाड़ी सबसे अहम साबित होने वाला है। इसके लिए उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया। वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि इस बार हार्दिक पांड्या भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे। हार्दिक पांड्या पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे।
हार्दिक पांड्या पिछले वर्ल्ड कप में बेशक कुछ खास नहीं किया हो, लेकिन अब वह भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। अपनी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम को कई बार बेहद खराब स्थिति से बाहर निकाला है जबकि इन दिनों वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं साथ ही साथ वह अच्छी फील्डिंग भी कर लेते हैं। इस वनडे वर्ल्ड कप में वह भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान भी हैं साथ ही साथ उन्होंने एशिया कप 2023 के ओपनर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अहम 87 रन की पारी खेली थी और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।