वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों का ऐलान किया जा चुका है और सभी टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होगी। इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज नासिर हुसैन ने अपनी फेवरेट अल्टीमेट वर्ल्ड कप 11 का चयन किया है जिसमें उन्होंने हर देश से एक-एक खिलाड़ियों को चुना है। हालांकि इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेल रही हैं तो उन्होंने सिर्फ भारतीय टीम से ही दो खिलाड़ियों को चुना है जिससे की उनकी प्लेइंग इलेवन पूरी हो सके।
नासिर ने टीम में बाबर, रोहित और कोहली का किया चयन
नासिर हुसैन ने अपनी अल्टीमेट वर्ल्ड कप 11, 2023 में भारत के दो खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली को चयनित किया है जबकि पाकिस्तान की टीम से उन्होंने बाबर आजम को चुना है। उनकी इस टीम के बारे में बात करें तो उन्होंने ओपनर के रूप में भारत को रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक को चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को रखा है जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली रखा है।
नासिर हुसैन की टीम में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान जोस बटलर जगह बनाने में सफल रहे हैं तो वहीं छठे स्थान पर उनकी टीम में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। नासिर हुसैन ने अपनी टीम में सातवें नंबर पर नीदरलैंड्सके खिलाड़ी बास डी लीडे को रखा है जबकि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को भी उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है। उनकी इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी उनकी टीम में हैं। वहीं श्रीलंका के स्पिनर महीश थीक्षाना भी शामिल हैं।
नासिर हुसैन की ‘अल्टीमेट वर्ल्ड कप 11’ 2023
रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, बाबर आजम, विराट कोहली, जोस बटलर, शाकिब अल हसन, बस डी लीड, आदिल राशिद, पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ट, महीश थीक्षाना।