भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पांचवां लीग मैच में धर्मशाला में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेल रही है। इस मैच में भातरीय टीम में दो बदलाव किए गए और हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव जबकि शार्दुल ठाकुर की वजह मो. शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। भारत के लिए यह मैच काफी अहम है, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा कि भारत अगर कीवी टीम के खिलाफ यह मैच गंवा भी देता है तो उसे ज्यादा कोई दिक्कत नहीं होगी।

बड़े टूर्नामेंट में एक मैच हारने पक्ष में थे धोनी

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत एक मैच हार गया था और वह मैच लीग मैच था, लेकिन इसके बाद भारत ने विश्व कप जीता था। मुझे याद है जब एमएस धोनी कप्तान थे तो उन्होंने एक बार कहा था कि कभी-कभी बड़े टूर्नामेंट में एक गेम हारना अच्छा है क्योंकि आप अचानक से सेमीफाइनल या फाइनल में नहीं जाना चाहते हैं, आप वहां पर सब कुछ चाहते हैं और फिर आप कांप उठते हैं। उनके कहने का मतलब यह है कि मैच गंवाने के बाद आपको अपनी कमी के बारे में भी पता चलता है और आप उस पर काम करके फिर मैच में उतरते हैं। अगर आप सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचते हैं और फिर आपको किसी कमी के बारे में पता लगता है तो फिर आप तुरंत उस पर पार नहीं पा सकते हैं और वहां मुश्किल हो जाती है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम लगातार चार जीत चुकी है और टीम पांचवीं जीत की तलाश में है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुभवी जोड़ी ने इन जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिन्होंने अब तक खेले गए चार मैचों में कुल 524 रन बनाए हैं। कोहली का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा है, उनके 48वें एकदिवसीय शतक ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ लगातार चौथी जीत दिलाई। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में 2003 के बाद कोई भी मैच नहीं जीता है। टीम की कोशिश होगी कि वह अपने 20 साल के खराब इतिहास को बदल दे।