भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है साथ ही साथ वेस्टइंडीज के खराब दौरे के बाद एशिया कप 2023 मे उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की और इस टूर्नामेंट में 300 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी रहे। शुभमन गिल पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं और उन्हें भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है। अब गिल के लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने बताया कि वो विराट कोहली या रोहित शर्मा में से किसके जैसा बनना चाहते हैं साथ ही वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम के लिए कितने अहम होंगे।
अगला विराट कोहली बनना चाहते हैं गिल
सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि वह डेढ़ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी और एशिया कप 2023 में रन बनाए वह काफी अच्छा था। वह सकारात्मक दिख रहे थे और अपने फुटवर्क का इस्तेमाल काफी अच्छे से कर रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 रन के स्कोर पर आउट होने वाले गिल अब 50 और यहां तक कि 100 रन भी बना रहे हैं।
रैना ने आगे कहा कि शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे। मुझे पता है कि वह सुपरस्टार बनना चाहते हैं और अगला विराट कोहली बनना चाहते हैं। वैसे शुभमन गिल काफी टैलेंटेड हैं और उनमें एक बड़ा प्लेयर बनने के सभी गुण हैं। इस वनडे वर्ल्ड कप के बाद हम उनके बारे में और अधिकर बात करेंगे। वह इन दिनों जिस फॉर्म के साथ खेल रहे हैं वह काफी अच्छा है और उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है।
गिल के बारे में रैना ने कहा कि स्पिनरों को यह पता नहीं होता कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है जबकि तेज गेंदबाज गेंद को अगर स्विंग नहीं कराते हैं तो वह स्ट्रेट या फ्लिक से उसे अच्छी तरह से खेल सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने भारत के लिए जो किया था इस वनडे वर्ल्ड कप में गिल भी भारत के लिए ऐसा ही कर सकते हैं। उन्हें बल्लेबाजी के लिए 50 ओवर मिलेंगे इसलिए यह उनकी बैटिंग के लिए टेकऑफ प्वाइंट है। मुझे लगता है कि वह जन्मजात लीडर हैं और अपनी बल्लेबाजी में वह इसे दिखाते भी हैं। आपको बता दें कि गिल अब एशिया कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं।