भारतीय धरती पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने अभियान का आगाज अभ्यास मैच के जरिए किया था और पहले ही प्रैक्टिस मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। वनडे रैंकिंग में इस वक्त बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उनके काफी उम्मीदें रहने वाली है।
बाबर आजम पिछले वनडे वर्ल्ड कप में यानी 2019 में इंग्लैंड में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। बाबर आजम को लेकर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि यह बल्लेबाज तकनीकी तौर पर बेहद मजबूत है और इस वनडे वर्ल्ड कप में वह 3-4 शतक लगा सकता है।
बाबर आजम वर्ल्ड कप में लगा सकते हैं 3-4 शतक
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि बाबर आजम के पास जिस तरह की तकनीक है ऐसे में वह पाकिस्तान के लिए इस वनडे वर्ल्ड कप में तीन से चार शतक लगा सकते हैं। कुछ दिन पहले यानी पाकिस्तान की टीम के भारत आने से पहले गौतम गंभीर ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की थी और उन्हें असाधारण टैलेंट करार दिया था। गंभीर ने कहा कि इस समय कई बेहतरीन बल्लेबाज खेल रहे हैं जिसमें रोहित शर्मा, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली शामिल हैं, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम का जो स्किल है वह अनमैच है।
गंभीर ने बाबर आजम के बारे में कहा था कि उनमें वह सारी क्षमता है जिसके दम पर वह इस वनडे वर्ल्ड कप में आग लगा सकते हैं। मैंने बहुत कम ऐसे बल्लेबाज देखे हैं जिनके पास बल्लेबाज के लिए इतना वक्त होता है। इस वक्त रोहित, कोहली, विलियमसन, रूट, डेविड वॉर्नर हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी का लेवल ही अलग है। आपको बता दें कि वनडे कि 10 पारियों में बाबर आजम ने 5409 रन 58 की औसत से बनाए हैं और इसमें उन्होंने 19 शतक लगाए हैं। पाकिस्तान को अब अपना अगला प्रैक्सिट मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जबकि वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच इस टीम को 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। भारत के साथ पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को होगा।