पांच अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपने क्रिकेट कौशल के जरिए भविष्यवाणी कर रहे हैं। कोई भारत को तो कोई पाकिस्तान को तो कोई ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अपनी पसंदीदा टीम बता रहा है। इस बीच भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने विश्व कप 2023 की चार टॉप सेमीफाइनलिस्ट टीम चुनी हैं।

सहवाग ने इन चार टीमों का लिया नाम

एक ताजा इंटरव्यू में सहवाग ने बताया है कि विश्व कप 2023 में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सहवाग के बयान के मुताबिक, यह चारों टीमें विश्व कप में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करेंगी। सहवाग ने इंटरव्यू में अपने बयान में कहा, “अगर मुझे चार टीमें चुननी हों तो मैं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान को चुनूंगा जो निश्चित रूप से विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जाएंगी।”

इन टीमों का अंतिम चार में जाना तय है- सहवाग

सहवाग ने आगे कहा कि यह चारों टीमें जिस तरह का क्रिकेट खेल रही हैं उसे देखते हुए इनका सेमीफाइनल में जाना तय है। सहवाग ने आगे कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जिस स्तर का क्रिकेट खेल रही हैं उन्हें सेमीफाइनल में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग 2011 में भारत की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 28 साल बाद विश्व कप जीता था। 2011 के बाद पहली बार विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है।

बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। विश्व कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।