भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का हाई वोल्टेज मैच शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम 10 साल बाद भारत में वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है। राजनीतिक संबंध खराब होने के कारण पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर नहीं आती। भारत की टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करती। दोनों टीमों का आमना-सामना वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे मल्टी नेशन टूर्नामेंट में होता है। वर्ल्ड कप का भारत में आयोजन हो रहा है तो पाकिस्तान की टीम यहां आई है।
भारत में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मैच 6 जनवरी 2013 को खेला गया था। 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली में खेला गया था। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेब्यू किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 43.4 ओवर में 167 रन पर आउट हो गई थी। तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए थे। सुरेश रैना ने 31 रन की पारी खेली थी। सईद अजमल ने 5 विकेट लिए थे मोहम्मद इरफान ने 2 विकेट लिए थे। जुनैद खान, उनर गुल और मोहम्मद हफीज को 1-1 विकेट मिला था।
पाकिस्तान की टीम 157 रन पर आउट
168 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की टीम 157 रन पर आउट हो गई थी। 10 रन से टीम इंडिया मैच जीती थी। तब पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने 39 रन बनाए थे। ओपनर नासिर जमशेद ने 34 रन बनाए थे। उमर अकमल ने 25 और मोहम्मद हफिज ने 21 रन बनाए थे। भारत के लिए इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए थे। भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला था।
इशांत और कामरान के बीच गहमागहमी
भारतीय टीम यह मैच जीतकर व्हाइटवॉश से बच गई थी। नासिर जमशेद प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी प्लेयर ऑफ द मैच। इस सीरीज के पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार डेब्यू हुआ था। पहली ही गेंद पर उन्होंने मोहम्मद हफीज को बोल्ड किया था। इस मैच के दौरान इशांत शर्मा और कामरान अकमल के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी।
क्या थी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
गौतम गंभीर,अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर),रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
नासिर जमशेद, कामरान अकमल (विकेटकीपर), यूनिस खान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, उमर गुल, सईद अजमल, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान।