Womens World Cup 2025 Points Table: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 19वां मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जो बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। इस मैच में सिर्फ 25 ओवर का ही खेल हो पाया था और फिर लगातार बारिश की वजह से इसे बिना किसी नतीजे से समाप्त घोषित कर दिया गया।

भारत चौथे स्थान पर मौजूद

इस मैच के रद्द होने से भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ और टीम इंडिया चौथे स्थान पर ही है। अगर इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिल जाती तो इस टीम के 5 अंक हो जाते और भारतीय टीम नंबर 4 से नंबर 5 पर आ जाती, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को एक ही अंक मिल पाया और इस टीम के (न्यूजीलैंड) अब 4 अंक हो गए। न्यूजीलैंड की टीम अब भी अंकतालिका में 5वें नंबर पर ही बनी हुई है।

साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान की टीम के अब 2 अंक हो गए और ये टीम अभी भी 8वें नंबर पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया और वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई। अंकतालिका में अब भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 अंक के साथ पहले जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया (Q)54091.818
साउथ अफ्रीका (Q)5418-0.44
इंग्लैंड43071.864
भारत42240.682
न्यूजीलैंड5124-0.245
बांग्लादेश5142-0.676
श्रीलंका5032-1.564
पाकिस्तान5032-1.887