Smriti Mandhana Retired Hurt: आगामी 4 मार्च 2022 से महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है। उसके लिए अभ्यास मैच शुरू हो चुके हैं। 27 फरवरी 2022 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच था। इस मैच के दौरान भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के सिर में चोट लग गई। इस कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

रंगियोरा में मैच के शुरू में ही बाएं हाथ की इस बल्लेबाज के हेलमेट पर तेजी से गेंद लगी। इसके कारण उन्हें ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के बाउंसर पर स्मृति मंधाना को चोट लगी।

भारतीय टीम के चिकित्सकों ने 25 वर्षीय स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की जांच की। शुरू में वह खेल जारी रखने के लिए फिट लग रही थीं लेकिन चिकित्सकों से दोबारा परामर्श करने पर वह एक ओवर बाद ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गईं।

चिकित्सा दल के अनुसार स्मृति मंधाना में शुरू में हल्की बेहोशी जैसे कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने मैदान छोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीकी पारी शुरू होने पर भी वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरीं। स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के क्वारंटीन नियमों के कारण कीवी टीम के के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज के आखिरी दो मैच में ही खेल पाईं थीं। स्मृति मंधाना भारतीय टीम की प्रमुख सदस्य हैं।

भारत को विश्व कप से पहले अभी एक और अभ्यास मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। स्मृति मंधाना शुक्रवार से शुरू हो रहे विश्व कप में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा।

भारत-पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से माउंट मौनगनुई स्थित बे ओवल मैदान पर खेला जाना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच की बात करें तो भारत ने हरमनप्रीत कौर के शतक की बदौलत 9 विकेट पर 244 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 242 रन ही बना पाई। इस तरह भारतीय महिला टीम ने 2 रन से मुकाबला जीत लिया।