कोरोनावायरस के बाद लॉकडाउन होने के बाद दूरदर्शन पर फिर से रामायण सीरियल का प्रसारण हो रहा है। दूरदर्शन पर दिन में दो बार रामायण का प्रसारण होता है। सुबह नौ और रात नौ बजे। इसी क्रम में रविवार रात रावण के दरबार में अंगद के पैर जमाने वाले प्रकरण दर्शाया गया। इसमें रावण के बार-बार अपने बल का बखान करने पर बालि पुत्र अंगद कहते हैं कि यदि कोई तुम्हारे दरबार में यदि मेरा पैर भी अपनी जगह से हटा देता है तो मैं श्रीराम की ओर से वचन देता हूं कि वे अपनी हार स्वीकार कर लेंगे और लंका छोड़कर चले जाएंगे।
इस पर रावण के दरबार के बड़े-बड़े शूरवीर और पराक्रमी अंगद का पैर हिलाने की चेष्टा करते हैं, लेकिन वे असफल रहते हैं। अंत में रावण जब उठकर आता है तो अंगद अपना पैर हटा लेते हैं और कहते हैं कि मेरे पैरों पर पड़ने का कोई फायदा नहीं है। श्रीराम की शरण में जाओ। वही तुम्हारा कल्याण करेंगे।
इस एपिसोड के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें रावण के तथाकथित शूरवीरों को अंगद का पैर हिलाते हुए देखा जा सकता है। मुल्तान के सुल्तान ने इस फोटो का कैप्शन लिखा, ‘तो मैंने यहां से अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली थी। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है… अंगद जी रॉक्स।’
So here is where i took my batting inspiration from 🙂
Pair hilana mushkil hi nahi , namumkin hai . #Angad ji Rocks pic.twitter.com/iUBrDyRQUF
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2020
टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बारे में कहा जाता था कि एक बार क्रीज पर जमने के बाद बड़े-बड़े गेंदबाज के लिए उन्हें आउट करना नामुमकिन सा हो जाता था। सहवाग ने पहली बार 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। उसके बाद उन्होंने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तिहरा शतक ठोका था।
सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपनी मजेदार पोस्ट से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। सहवाग की इस पोस्ट पर फैंस भी काफी रिएक्शन दे रहे हैं।
कुछ फैंस का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम में द वाल के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ के दिल में भी लगता अंगद ही बसते हैं। @SubodhAgarwal1 ने ट्वीट किया, ‘राहुल द्रविड़ सर ने भी अंगद जी से प्रेरणा ली होगी। जम गए क्रीज पर… द वाल।’ @VenkatShiva44 ने ट्वीट किया, ‘फुटवर्क – ??, वीरू – माई फुट।’ हालांकि, कुछ लोगों ने सहवाग के मजे भी ले लिए। @ShivrajKaBhanja ने लिखा, ‘हाहा, आपका फुटवर्क हमेशा कमजोर रहा है वीरू।’ इस पर @premkumar2000_ ने रिप्लाई में लिखा, ‘पैर हिलाने की जरूरत नहीं है, वीरू पाजी खड़े-खड़े गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा देते थे।’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग के फुटवर्क को लेकर आलोचक काफी बातें करते थे। हालांकि, इस धाकड़ बल्लेबाज ने कभी किसी की परवाह नहीं की। वे अपनी ही स्टाइल से दुनियाभर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते हैं