Waqar Younis all time Asin T20 eleven: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने एशिया कप 2025 के बीच अपनी ऑल टाइम एशियन टी20 इलेवन का चुनाव किया। वकार ने अपनी इस टीम में सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी जो चौंकाने वाली बात रही। उन्होंने अपनी इस टीम में 6 भारतीय, 3 पाकिस्तानी जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी।
रोहित शर्मा-सईद अनवर ओपनर
वकार ने अपनी इस टीम में वीरेंद्र सहवाग को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया। वकार ने इस टीम में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और सईद अनवर को शामिल किया जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सनत जयसूर्या को जगह दी। वकार ने बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर विराट कोहली को रखा जबकि पांचवें स्थान पर उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को जगह दी।
वकार यूनिस ने अपनी टीम में विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी को जगह दी जबकि ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने टीम में हार्दिक पंड्या, शाहिद अफरीदी को शामिल किया। उन्होंने स्पिनर के रूप में टीम में राशिद खान को जगह दी जो निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। वकार ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह को चुना।
वकार यूनिस की ऑल टाइम एशियन टी20 इलेवन
रोहित शर्मा, सईद अनवर, सनत जयसूर्या, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शाहिद अफरीदी, राशिद खान, वसीम अकरम, जसप्रीत बुमराह, वीरेंद्र सहवाग (12वें खिलाड़ी)।