वर्ल्ड कप 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले युवराज सिंह की बल्लेबाजी के फैन तो सभी हैं, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि वे टीम के सबसे मजाकिया खिलाड़ी भी थे। सौरव गांगुली के दौर में सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी युवराज ही माने जाते थे। इस बात को खुद गांगुली ने भी माना है। उनके अलावा आशीष नेहरा, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा भी इस बात पर कई बार मुहर लगा चुके हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने युवराज को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि युवी पाजी हमेशा दूसरों से खाना मंगवाते थे और फिर उसकी बुराई करते थे।
स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर ने तीन साल पहले अपने यूट्यूब चैनल ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ पर कोहली के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया था। उसमें कोहली ने युवी के बारे में बात की। दरअसल, एंकर ने कोहली से कहा कि युवराज सिंह ने एक बार कहा था कि अगर कोहली को कंजूस बोलोगे तो बिल भर देगा। इस पर कोहली ने कहा, ‘‘अब मैं क्या ही बोलूं। उनके बारे में आशीष नेहरा ने सबसे अच्छी बात कही है। उनका हिसाब है सीधा है कि मेरे बारे में माहौल बनाए उससे पहले खुद ही माहौल बना दो। फिर कोई सवाल ही नहीं करेगा। जिसने पहले बोल दिया उसका हक हो गया। शुरू में वो मुझे फोन करते थे और कहते थे कि चीकू रोटियां मंगवा। इसके बाद मैं मगंवा देता था।’’
कोहली ने आगे कहा, ‘‘मैं खाने में पनीर, कॉर्न पालक, दाल, रोटियां मंगवा दी। फिर पहली बाइट के बाद वो बोलेंगे- ये दाल है, फीकी। ये पालक है। मतलब ऑर्डर नहीं देना है, दूसरे से ऑर्डर करवाना है। फिर उसकी बैठकर बुराई करते हैं। अगली बार भी पूछो कि क्या खाना है तो कहेंगे कि तू ही मंगवा ले। कभी आजतक खाने के लिए नहीं बोला क्योंकि बुराई करना है। जब तक उनको अंदर तक मसाला नहीं मिलता तब तक उनको मजा नहीं आता है।’’
जहीर खान ने एक बार कहा था कि विराट गेंदबाजी करते हुए किसी को चकमा दे सकता है। इस पर कोहली ने कहा, ‘‘वो दिन गए। अब मेरे से गेंदबाजी नहीं होती। पहले मुझे लगता था कि मैं बल्लेबाजों को चकमा दे सकता हूं, लेकिन अब नहीं। ऐसा दो-तीन बार हुआ है कि बल्लेबाजों को समझ नहीं आया कि गेंद कहां से आई है। दो-तीन बार गेंदबाजी के दौरान मैं गिर चुका हूं। एक बार आईपीएल में रवि बोपारा के सामने गेंदबाजी कर रहा था तो फिसलते हुए गेंद डाल दी थी। मार्क बाउचर कीपर थे। गिरते वक्त गेंद नहीं निकलती है, लेकिन उस दिन गेंद सही चली गई। बोपारा और बाउचर दोनों हैरान थे कि गिरते हुए स्विग गेंद कैसे कर दी। मैं खुद हैरान था।’’