तनिष्क सिंह तोमर। Virat Kohli Ranji Trophy: दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम गुरुवार (30 जनवरी) को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की दीवानगी का गवाह बना। दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला देखने के लिए यहां लगभग 15 हजार लोग पहुंचे। कारण थे तो सिर्फ और सिर्फ विराट। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोहली जब भी ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे फैंस उधर ही घूम जा रहे थे।
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट कोहली की एक झलक के लिए गेट के पास भारी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्हें उम्मीद थी कि कोहली गाड़ी रोककर उनसे मिलेंगे और ऑटोग्राफ देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अरुण जेटली स्टेडियम के गेट से गाड़ी निकली और तेजी से आगे निकल गई। इस भीड़ में एक 20 साल का स्केच आर्टिस्ट भी था, जो कोहली का स्केच बनाकर उनसे मिलने के लिए 787 किलोमीटर का सफर करके दिल्ली पहुंचा था।
‘ऐसे मिलना चाहता हूं कि उन्हें भी याद रहे’
विराट कोहली से मिलने के लिए भोपाल से दिल्ली आए वरुण सिंह ने जनसत्ता से कहा, ” विराट कोहली से कौन नहीं मिलना चाहता। मैं उनसे ऐसे मिलना चाहता हूं कि उन्हें भी याद रहे। इसलिए मैंने उनका स्केच बनाया।” वरुण ने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का एक साथ स्केच बनाया हुआ है, लेकिन जब उन्हें पता चला कि दिल्ली में रणजी मैच के दौरान एंट्री फ्री होगी तो उन्होंने अलग से ए थ्री साइज का कोहली का स्केच बनाया।
विराट कोहली का अलग स्केच बनाया
बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र वरुण बैंक की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने भोपाल से दिल्ली आने के बारे में बताया, “28 तारीख की सुबह जब मैं सोकर उठा तो मुझे पता चला कि 10,000 लोगों की फ्री एंट्री है। फिर मेरे मन में आइडिया आया कि सितंबर से टीम इंडिया का स्केच बनाकर रखे हुए हैं उनमें से एक विराट कोहली का एक और बड़ा ए थ्री साइज पर बनाकर चलता हूं।”
विराट कोहली से न मिल पाने का मलाल
वरुण मैच देखने दिल्ली में पढ़ाई कर रहे भोपाल के अपने एक दोस्त के साथ पहुंचे थे। उन्हें विराट कोहली से न मिल पाने का मलाल रह गया। उन्हें इस बात का अफसोस था कि वह दिल्ली देर से पहुंचे। वह कोहली से मिलने की आस में दिल्ली और रेलवे के बीच दूसरे दिन मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने 28 को पूरे दिन स्केच बनाया। 29 तारीख को चला और 30 तारीख आज सुबह यहां आ गया, लेकिन मिल नहीं पाया।”
दूसरे दिन देखने को मिलेगी विराट कोहली की बल्लेबाजी
फैंस को पहले दिन कोहली की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली। हालांकि, एक समय लग रहा था उनकी मुराद पूरी हो जाएगी, लेकिन रेलवे की टीम 53वें ओवर में 7वां विकेट गंवाने के बाद 15 ओवर और खेल गई। फिर दिल्ली की बल्लेबाजी आई और केवल 10 ओवर का खेल हुआ। दिल्ली ने 41 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है। एक विकेट और गिरते ही कोहली क्रीज पर होंगे। ऐसे में दूसरे दिन फैंस की तदाद काफी हो सकती है।