कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में क्रिकेट की प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हैं। ऐसे में खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के जरिए एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कई खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट पर बात की। आश्चर्य की बात है कि दोनों एक साथ लाइव नहीं आए। रोहित और कोहली के बीच कई बार ‘दरार’ की खबरें आई हैं। इस बार भी दोनों के साथ में लाइव नहीं आने के कारण ‘दरार’ की खबरों को हवा मिल रही है।

कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर बात की है। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में भी इंस्टाग्राम के जरिए ही जुड़े थे। दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह और डेविड वॉर्नर के अलावा कई खिलाड़ियों के साथ बात की। वे महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ भी लाइव आ चुके हैं।

रोहित और कोहली के बीच दरार की खबर वर्ल्ड कप 2019 के बाद भी आई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि बीसीसीआई के कुछ अधिकारी इंग्लैंड गए थे। रोहित और कोहली इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। वहीं, भारतीय ओपनर ने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया था। तब ये भी खबर आई थी कि बोर्ड हर प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तान बनाना चाह रहा है। तब रोहित को सीमित ओवरों ओर कोहली को टेस्ट कप्तानी सौंपने पर विचार किया जा रहा था। हालांकि, बाद में ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Online Game खेलने के लिए क्‍लिक करें

वर्ल्ड कप के बाद एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि टीम के खिलाड़ी दो गुटों में बंटे हुए थे। टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के हवाले से आई उस रिपोर्ट में कहा गया था टीम का एक गुट कोहली तो दूसरा रोहित के साथ है। बाद में दोनों खिलाड़ियों ने सार्वजनिक रूप से इन खबरों को गलत बताया था। रोहित वनडे में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम निदाहास ट्रॉफी और एशिया कप जीती थी।