कोरोनावायरस के कारण देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में कोई कहीं भी नहीं जा पा रहा है। खेल की सभी प्रतियोगिताओं को टाल दिया गया है। 29 मार्च से शुरू होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन पहले 15 अप्रैल तक के लिए टाला गया था, फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। ऐसे में खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बंद हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, इस वीडियो को आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बनाया है। विराट इस टीम के कप्तान हैं। कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते लोगों को कोरोना से लड़ने का संदेश दिया है। उन्होंने लिखा, ‘‘एक टीम, एक लड़ाई। हम अपने सभी हीरोज को सलाम करते हैं। आप कोविड19 के खिलाफ लड़ाई में बोल्ड खेल (Playing Bold) रहे हैं। सोशल डिस्टेशिंग का जरूर ख्याल रखें।’’ Play bold आरसीबी का टैगलाइन है।
Coronavirus in India LIVE Updates: यूपी में कोरोना के 98 नए मामले मिले, लखनऊ और आगरा बने हॉटस्पॉट
Coronavirus in India LIVE Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43 मौत, 991 नए मामले, कुल आंकड़ा 14 हजार के पार
COVID-19 Tracker LIVE Updates: दुनियाभर में कोरोना से 22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, मृतकों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार
आरसीबी ने जरिए संदेश दिया, ‘जीवन में खेल की तरह उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। लगातार बदलाव होते रहता है। क्रिकेट विकेट और रन से भी आगे हैं। करोड़ों फैन अपनी टीम और फेवरेट खिलाड़ी का समर्थन करते हैं। हम लगातार खेलेंगे, चाहे ट्रॉफी में देरी ही क्यों न हो। साल 2020 सबके लिए मुश्किल भरा है। आरसीबी सभी कोरोना वॉरियर्स को सलाम करता है। आप अपने घरों में रहिए।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 14 हजार 378 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 11 हजार 906 का इलाज चल रहा है, 1 हजार 991 ठीक हो चुके हैं, जबकि 480 की मौत हुई है। आईपीएल को भी कोरोना के कारण ही टाला गया। ऐसा माना जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा था इस साल के अंत में 13वें सीजन का आयोजन हो सकता है। हालांकि, बीसीसीआई ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
