Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) 3 साल का बनवास खत्म करके शतक लगाना शुरू कर चुके हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने शतक जड़कर साल 2023 की शानदार शुरुआत की। वनडे क्रिकेट में यह उनका लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आखिरी वनडे में उन्होंने 113 रन की पारी खेलकर तीन साल से ज्यादा समय चले आ रहे शतक का सूखा खत्म किया था। इस मैच में शतक जड़कर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Poniting) को पीछे छोड़ा था।

अब रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की जंग मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के करीब हैं और ऐसा साल 2023 में ही हो सकता है। विराट कोहली 45 शतक जड़ चुके हैं और तेंदुलकर के 49 शतक हैं। यह रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक टूट सकता है, जो अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होना है। टीम इंडिया (Team India) साल 2023 में एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 202) को लेकर 35 वनडे खेलेगी।

विराट कोहली साल 2023 में ही निकल सकते हैं सचिन तेंदुलकर से आगे

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड बताता है कि इतने मैच 5 शतक के लिए काफी है। साल 2017 में उन्होंने 26 मैच तो साल 2018 में 14 मैच में ही 6-6 शतक जड़ दिए थे। साल 2019 में 26 मैच में उन्होंने 5 शतक जड़े थे। साल 2020 और 2021 कोहली के लिए काफी खराब साबित हुआ। इस दौरान उन्होंने कुल 12 मैच खेले और एक भी शतक नहीं जड़ पाए। एक साल में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। 1998 में उन्होंने 34 मैच में 9 शतक जड़े थे।

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने की रेस

साल 2019 तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उसे देखकर कहा जाता था कि वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन इसके बाद शुरू हुआ सूखा। 3 साल से ज्यादा का यह शतकों का सूखा सितंबर 2022 में खत्म हुआ। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा। हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह इसे खत्म करना चाहेंगे। टेस्ट में उन्होंने अबतक 27 शतक जड़े हैं।