कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के कई देशों में लॉकडाउन हैं। इस दौरान लोग अपने घरों में बंद हैं। इसी बीच एक खबर आई थी कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के महासचिव विनोद तिहारा कोरोना से पीड़ित हैं और सेल्फ आइसोलेशन में हैं। लेकिन, अब इस बात का खुलासा हुआ है कि तिहारा जीएसटी मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में पिछले 37 दिनों से मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं।

डीडीसीए के अधिकारियों और करीबियों के पूछने पर परिवार के सदस्य भी यही सूचना देते रहे कि वह कोरोना से संक्रमित होने के कारण आइसोलेशन में है। इसके चलते उनके मिलने वालों के बीच संक्रमण को लेकर भय का माहौल था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि दिल्ली के विनोद तिहारा नामक व्यक्ति को गत 17 मार्च को नोएडा के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) विंग ने जीएसटी मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि निदेशालय के पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुख्यालय मेरठ में होने के कारण उन्हें यहां की जेल में भेजा गया था।
Coronavirus in India Live Updates: ‘जब सबलोग मिलकर कर रहे हैं कोरोना से जंग, बीजेपी फैला रही नफरत के वायरस’, CWC मीटिंग में सोनिया गांधी का हमला
Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates: यूपी में 26 नए मामलों की पुष्टि, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1475, देश में 22 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा
डीआरआई के सूत्रों के अनुसार करीब एक हजार 900 करोड़ के घोटाले में तिहारा को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन यह बात अभी तक नहीं पता चल पाई है कि तिहारा की गिरफ्तारी से लेकर उसकी अदालत में पेशी को आखिर गोपनीय क्यों रखा गया? तिहारा का मोबाइल फोन 17 मार्च से बंद है। कोरोना के लॉकडाउन के चलते न सिर्फ ओलंपिक खेल स्थगित हुए हैं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन भी टाल दिया गया है। हालांकि, टूर्नामेंट को आधिकारिक रूप से अभी तक रद्द नहीं किया गया है।

बीसीसीआई की ओर से पहले ही बयान जारी किया जा चुका है कि वे सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कहा था कि उनके लिए पहले खिलाड़ी और उनकी सेहत है, बाद में खेल। हालांकि, देश के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी खाली स्टेडियम में मैच खेलने को तैयार हैं, लेकिन अभी इस मामले पर कोई विचार नहीं किया है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?