आईपीएल 2023 में सोमवार को खेला गया चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच का मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मैच था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 218 रन का लक्ष्य दिया था और लखनऊ की टीम भी लक्ष्य से सिर्फ 12 रन दूर रह गई थी। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में कल कई ऐसे रिकॉर्ड बन जो आईपीएल इतिहास में दर्ज हो गए तो वहीं कल के मैच में गेंदबाजों की धुनाई भी देखने को मिली। चेन्नई के दीपक चाहर कल के मैच में सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 55 रन लुटा दिए थे।
5 हजार क्लब में शामिल हुए धोनी
इसके अलावा सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी आईपीएल में 5 हजार रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के सातवें और भारत के पांचवे बल्लेबाज बने। धोनी कल के मैच में आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 400 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों में 12 रन बनाए थे। धोनी ने अपनी पारी में दो छक्के लगाए थे। 12 रन की इस पारी के बाद धोनी आईपीएल के उन बल्लेबाजों की सूची में शुमार हो गए जिनके नाम 5 हजार रन दर्ज हैं। धोनी का आईपीएल में 39 का औसत और 135 का स्ट्राइक रेट है। धोनी के नाम 24 अर्द्धशतक हैं।
गायकवाड़-कॉनवे की जोड़ी ने भी बनाया रिकॉर्ड
कल के मैच में एक रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की जोड़ी के भी नाम रहा। दरअसल, इस जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। कॉनवे और गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई थी। इस जोड़ी ने 9 ओवर के अंदर ही 110 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इस साझेदारी में गायकवाड़ ने 57 और कॉनवे ने 40 रन का योगदान दिया था। इसके अलावा यह जोड़ी लखनऊ की टीम के खिलाफ पहली शतकीय साझेदारी बनाने वाली जोड़ी भी बनी है।
दीपक चाहर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
चेन्नई और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में अगर किसी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा खराब बॉलिंग की तो वो चेन्नई के दीपक चाहर थे। धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज कहे जाने वाले दीपक चाहर कल के मैच के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 55 रन लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। दीपक ने आईपीएल में पहली बार अपने स्पेल में 50 से ज्यादा रन खर्च किए। इतना ही नहीं 2021 के बाद से उन्होंने 17 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें से 10 मैचों में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।
काइल मेयर्स ने भी रचा इतिहास
218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की ओर से ओपनर काइल मेयर्स ने विस्फोटक पारी खेली थी। काइल मेयर्स ने 22 गेंदों में 53 रन ठोके थे। उन्होंने 20 गेंदों के अंदर ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी। इसी के साथ वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। काइल मेयर्स ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े थे।
