T20WC 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका मे संयुक्त रूप से किया जाएगा। वर्ल्ड कप 2024 के इस सीजन में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसके लीग मैचों की शेड्यूल की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई।
इस वर्ल्ड कप में 20 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में 5-5 टीमें मौजूद हैं। इन ग्रुप में लीग मैच के बाद टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेगी और फिर इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी जबकि इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत एक जून से होगी और पहला मैच होस्ट यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। 26 और 27 जून को इस सीजन का सेमीफाइल मैेच खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में भारत के सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से खेले जाएंगे।
9 जून को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप यानी ग्रुप ए में रखा गया है और दोनों देशों के बीच लीग मैच 4 जून को खेला जाएगा। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और मेजबान यूएस की टीम शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान की टीम है। वहीं ग्रुप सी में इस बार न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीम है जबकि ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीम को रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शेड्यूल
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड- न्यूयॉर्क
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान- न्यूयॉर्क
12 जून- भारत बनाम यूएसए- न्यूयॉर्क
15 जून- भारत बनाम कनाडा- फ्लोरिडा
टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच
ओपनिंग मैच – 1 जून, यूएसए बनाम कनाडा
पहला सेमीफाइनल – 26 जून, गुयाना
दूसरा सेमीफाइनल – 27 जून, त्रिनिदाद
फाइनल मैच – 29 जून, बारबाडोस
20 टीमों का ग्रुप
ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
ग्रुप बी – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
ग्रुप सी – न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप डी – दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल।
T20 World Cup 2024 Full Schedule, Teams, Matches, Date, Place
शनिवार, 1 जून 2024 – यूएसए बनाम कनाडा, डलास
रविवार, 2 जून 2024 – वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
रविवार, 2 जून 2024 – नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
सोमवार, 3 जून 2024 – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
सोमवार, 3 जून 2024 – अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
मंगलवार, 4 जून 2024 – इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
मंगलवार, 4 जून 2024 – नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
बुधवार, 5 जून 2024 – भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
बुधवार, 5 जून 2024 – पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
बुधवार, 5 जून 2024 – ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
गुरु, 6 जून 2024 – यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
गुरु, 6 जून 2024 – नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
शुक्र, 7 जून 2024 – कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
शुक्र, 7 जून 2024 – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
शुक्र, 7 जून 2024 – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
शनिवार, 8 जून 2024 – नीदरलैंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क
शनिवार, 8 जून 2024 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
शनिवार, 8 जून 2024 – वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
रविवार, 9 जून 2024 – भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
रविवार, 9 जून 2024 – ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगुआ
सोमवार, 10 जून 2024 – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
मंगलवार, 11 जून 2024 – पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
मंगलवार, 11 जून 2024 – श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
मंगलवार, 11 जून 2024 – ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगुआ
बुधवार, 12 जून 2024 – यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
बुधवार, 12 जून 2024 – वेस्टइंडीज बनाम न्यूज़ीलैंड, त्रिनिदाद
गुरुवार, 13 जून 2024 – इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगुआ
गुरुवार, 13 जून 2024 – बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
गुरुवार, 13 जून 2024 – अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
शुक्रवार, 14 जून 2024 – यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
शुक्रवार, 14 जून 2024 – दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
शुक्रवार, 14 जून 2024 – न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
शनिवार, 15 जून 2024 – भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
शनिवार, 15 जून 2024 – नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगुआ
शनिवार, 15 जून 2024 – ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
रविवार, 16 जून 2024 – पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
रविवार, 16 जून 2024 – बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
रविवार, 16 जून 2024 – श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
सोमवार, 17 जून 2024 – न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
सोमवार, 17 जून 2024 – वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
बुधवार, 19 जून 2024 – ए2 बनाम डी1, एंटीगुआ
बुधवार, 19 जून 2024 – बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
गुरुवार, 20 जून 2024 – सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
गुरुवार, 20 जून 2024 – बी2 बनाम डी2, एंटीगुआ
शुक्रवार, 21 जून 2024 – बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
शुक्रवार, 21 जून 2024 – ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
शनिवार, 22 जून 2024 – ए1 बनाम डी2, एंटीगुआ
शनिवार, 22 जून 2024 – सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
रविवार, 23 जून 2024 – ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
रविवार, 23 जून 2024 – सी2 बनाम डी1, एंटीगुआ
सोमवार, 24 जून 2024 – बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
सोमवार, 24 जून 2024 – सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
बुधवार, 26 जून 2024 – सेमीफाइनल 1, गुयाना
गुरुवार, 27 जून 2024 – सेमीफाइनल 2, त्रिनिदाद
शनिवार, 29 जून 2024 – फाइनल, बारबाडोस

