टी20 वर्ल्ड कप का 7वां संस्करण जारी है जिसकी मेजबानी भारत द्वारा की जा रही है और इसका आयोजन हो रहा है यूएई में। पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था और आखिरी बार 2016 में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। टी20 वर्ल्ड कप के 14 साल के इतिहास में 6 टूर्नामेंट हुए हैं और पांच टीमों ने खिताब पर कब्जा किया है।
आपको बता दें पांच टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया है। इसमें से वेस्टइंडीज ऐसी टीम है जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक पर खिताब पर कब्जा किया है।
2007
टी20 वर्ल्ड के पहले संस्करण में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर पहला खिताब जीता था। 1983 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया के फैंस को 24 साल इंतजार करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में जश्न मनाने का मौका मिला था।
2009
पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी क्षणों में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त वापसी की और खिताब भी अपने नाम किया। 1992 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी पाकिस्तान को 17 साल इंतजार करने के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का अवसर मिला था।
2010
2010 में खेले गए तीसरे टी20 वर्ल्ड कप में दुनिया को मिला एक नया चैंपियन। ऐसा चैंपियन जो क्रिकेट का जनक देश है लेकिन एक बार भी उस समय तक ना वनडे वर्ल्ड कप जीता था और ना ही टी20। तीसरे संस्करण में इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन कहलाने का गौरव हासिल किया और इसके बाद 2019 में वे वनडे वर्ल्ड चैंपियन भी कहलाए।
2012
1975 और 1979 में दो शुरुआती वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में मानो वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सूखा पड़ गया था। ऐसे में 33 साल बाद ये इंतजार खत्म हुआ जब वेस्टइंडीज ने 2012 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
2014
2007 में भारत और 2009 में पाकिस्तान के बाद दुनिया को मिला टी20 का तीसरा एशियाई चैंपियन। श्रीलंका ने इस वर्ल्ड के फाइनल में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया और 1996 वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने के लम्हों को एक बार फिर ताजा किया।
2016
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का छठा और अब तक का आखिरी वर्ल्ड कप खेला गया 2016 में। इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरा टी20 वर्ल्ड व अपना चौथा वर्ल्ड कप खिताब जीता।
