T20 World Cup 2022, Pakistan vs Zimbabwe: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अब तक भारत इकलौती टीम है, जिसने 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। हालांकि, इसके बावजूद पता नहीं क्यों पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में बाहर हो जाएगी। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद यह बात दोहराई। वह पाकिस्तान की हार से काफी खफा थे।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर यहां तक कह दिया, ‘कहीं मेरे मुंह से उलटा सीधा न निकल जाए।’ इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा से लेकर टीम मैनेजमेंट को भी जमकर लताड़ लगाई। उधर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर जिम्बाब्वे की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि यह कोई उलटफेर (पाकिस्तान का खुद से काफी नीचे रैंकिंग वाली टीम से हारना) नहीं है।
शोएब अख्तर के अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद, मोइन खान, वकार यूनिस और मिस्बाह-उल-हक ने भी बाबर आजम एंड कंपनी की जमकर आलोचना की। आकिब जावेद ने कहा कि वह बल्लेबाजों की कुछ तकनीकों को देखकर हैरान हैं। मोईन खान ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों को लेकर कोई तैयार ही नहीं की।
मोईन खान (Moin Khan) ने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास बुनियादी तकनीक की कमी दिखी। वकार यूनिस को लगता है कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इस डर से बल्लेबाजी कर रहे थे कि अगर वे आउट हुए तो पूरी टीम बिखर जाएगी। मिस्बाह-उल-हक ने सवाल उठाया कि क्या गेंदबाजी के लिए कोई टीम के पास कोई गेम प्लान है भी या नहीं?
शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैं बार-बार यह बात कह रहा हूं कि ये सलामी बल्लेबाज, मध्यक्रम हमारे लिए इस स्तर पर सफलता पाने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने हताशा जाहिर करते हुए कहा, मैं क्या कह सकता हूं? पाकिस्तान के पास एक खराब कप्तान है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हारकर पाकिस्तान दूसरे मैच में ही विश्व कप से बाहर हो गया।’
अफरीदी ने ट्वीट में लिखा, ‘इस नतीजे को उलटफेर नहीं कहा जा सकता। यदि आपने मैच देखा होगा तो पता चलेगा कि जिम्बाब्वे ने पहली गेंद से ही टॉप क्लास क्रिकेट का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने यह भी दिखाया कि कैसे एक बैटिंग पिच पर छोटे लक्ष्य का बचाव किया जाता है।’
अफरीदी ने आगे लिखा, ‘जीत के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बधाई हो। आपका जुनून और कड़ी मेहनत दिखती है।’ मोहम्मद हफीज ने लिखा कि उनके पास बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। उनका दिल टूट गया है।