टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। चार साल बाद जहां लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है वहीं एमएस धोनी को टीम का मेंटोर बनाया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं करने पर। इसी को लेकर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी अपना बयान जारी कर दिया है।

चेतन शर्मा ने टी20 विश्व कप टीम की घोषणा के बाद कहा है कि शिखर धवन सीमित ओवरेां के ढांचे का अहम हिस्सा है लेकिन ये समय उन्हें थोड़ा आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत थी । आपको बता दें कि धवन ने हाल ही में सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी ।

उन्होंने कहा,’शिखर धवन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं । वह श्रीलंका दौरे पर कप्तान थे । जो बात हुई, वह मैं नहीं बता सकता । वह महत्वपूर्ण है और ढांचे का हिस्सा है । इस समय जरूरत दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने और शिखर को कुछ आराम देने की है । वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और जल्दी वापसी करेंगे।’

चहल को क्यों नहीं मिली जगह ?

इसके अलावा कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर राहुल चाहर को तरजीह देने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,’हमने युजवेंद्र चहल पर बात की और चयनकर्ताओं को लगा कि तेज गेंद डालने वाले की जरूरत है । इस तरह की विकेटों पर चाहर अधिक उपयोगी साबित होगा ।’

शर्मा ने कहा कि, ‘टी20 प्रारूप में हरफनमौला खिलाड़ियों की जरूरत है और इसी वजह से ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है। उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल हैं । विकेट टर्न ले रहा हो तो अक्षर और जडेजा होंगे । पंड्या बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक है। हमने कई हरफनमौला चुने हैं।’

IPL के आधार पर अश्विन को

वहीं चार साल बार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने कहा है कि,’अश्विन आईपीएल नियमित रूप से खेलता रहा है। हमने देखा है कि वह कैसा प्रदर्शन कर सकता है । हमें विश्व कप में एक आफ स्पिनर की जरूरत है और दुबई तथा यूएई की पिचों पर वह उपयोगी साबित होगा।’

ये है भारत का स्क्वॉड

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबॉय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।

मेंटोर: महेंद्र सिंह धोनी</p>