सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2021-22 में 18 नवंबर से क्वार्टर फाइनल मुकाबले होने हैं। पांच टीमों (तमिलनाडु, बंगाल, राजस्थान, गुजरात और हैदराबाद ) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अन्य तीन टीमों का अभी फैसला नहीं हुआ है। उसके लिए 16 नवंबर को तीन प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।

प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली महाराष्ट्र, संजू सैमसन की कप्तानी केरल और मनीष पांडे के नेतृत्व वाली कर्नाटक की टीमें भी हिस्सा लेंगी। ऋतुराज गायकवाड़ हालांकि, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी जगह महाराष्ट्र की कमान नौशाद शेख के हाथ में है।

केरल टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी की टीम है। वह इस समय अपने ग्रुप में पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट के तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में उसकी भिड़ंत एलीट ग्रप सी में दूसरे नंबर पर काबिज हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के पालम ए स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से होनी है।

टूर्नामेंट का पहला प्री-क्वार्टर फाइनल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 8:30 बजे से खेला जाना है। इसमें ऋतुराज गायकवाड़ की महाराष्ट्र और अक्षय वाडकर की कप्तानी वाली विदर्भ की भिड़ंत होनी है। विदर्भ की टीम प्लेट ग्रुप की पाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही। उसने अपने 5 में से सभी 5 मैच जीते। वहीं महाराष्ट्र एलीट ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा, लेकिन उसे गत चैंपियन तमिलनाडु के कारण प्री क्वार्टर फाइनल खेलना पड़ रहा है।

दूसरा प्री-क्वार्टर फाइनल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर एक बजे से खेला जाना है। इसमें मनीष पांडे की कर्नाटक और जयदेव उनादकट की अगुआई वाली सौराष्ट्र आमने-सामने होंगी। कर्नाटक एलीट ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है। सौराष्ट्र एलीट ग्रुप ई में 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। जयदेव उनादकट ने 2019 में अपनी अगुआई में सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैंपियन बनाया था।

टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप ए, बी, सी, डी और ई हैं। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मुताबिक, हर ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को क्वार्टर फाइनल में सीधा प्रवेश मिलेगा। हैदराबाद एलीट ग्रुप ई और राजस्थान एलीट ग्रुप सी में है। दोनों के 20-20 अंक हैं। दोनों अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं। इसके अलावा एलीट ग्रुप की टीमों में किसी के भी 20 अंक नहीं हैं।

रोहित शर्मा के साथी रहे बल्लेबाज ने 400 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन; महाराष्ट्र का टूटा सपना, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा विदर्भ

एलीट ग्रुप डी में गुजरात शीर्ष पर है। उसके 16 अंक हैं। बंगाल एलीट ग्रुप बी में है। उसके भी 16 अंक हैं। वह भी अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। इस ग्रुप में कर्नाटक के भी 16 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट बंगाल से खराब है।

एलीट ग्रुप ए में महाराष्ट्र और तमिलनाडु दोनों के 16-16 अंक हैं। महाराष्ट्र पहले और तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, लेकिन विजय शंकर की अगुआई वाली तमिलनाडु को डिफेंडिंग चैंपियन होने के कारण क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिल गया है, जबकि महाराष्ट्र को प्री-क्वार्टर फाइनल खेलना होगा।