किसी भी क्रिकेटर के लिए उसके करियर का 100वां टेस्ट ऐतिहासिक पल होता है। हर क्रिकेटर चाहता है कि इस ऐतिहासिक मैच में शानदार प्रदर्शन कर उसे यादगार बनाया जाए। भारत के लिए अब तक (6 मार्च 2024) 13 खिलाड़ी 100 या फिर उससे अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर (200) ने खेले हैं।

अश्विन बनेंगे 14वें भारतीय

गुरुवार को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने उतरेंगे। इसी के साथ वह 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय बन जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि अश्विन से पहले जिन 13 खिलाड़ियों ने भारत के लिए 100 टेस्ट खेले हैं उसमें उनका प्रदर्शन कैसा रहा है? सुनील गावस्कर पहले भारतीय थे जिन्होंने भारत के लिए 100वां टेस्ट खेला था। वहीं भारत के लिए आखिरी 100वां टेस्ट पुजारा ने खेला था।

13 भारतीय खिलाड़ियों का उनके 100वें टेस्ट में प्रदर्शन

सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपना 100वां टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 17 अक्टूबर 1984 को खेला था। तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में गावस्कर 100वां टेस्ट खेलने उतरे थे। गावस्कर के लिए उनका 100वां टेस्ट ऐतिहासिक नहीं रहा, क्योंकि वह इस मैच की पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 37 रन बना पाए थे। तीन मैचों की यह सीरीज 0-0 से ड्रॉ रही थी। पहले दो मैच ड्रॉ थे और तीसरा मैच कैंसिल कर दिया गया था, क्योंकि उसी वक्त पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी।

ICC टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को 2 और रैंकिंग का फायदा, स्टीव स्मिथ को हुआ 8 साल का सबसे बड़ा नुकसान

कपिल देव

1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने 100वां टेस्ट 15 नवंबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वह 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज बने थे। इस मैच में ही सचिन तेंदुलकर ने भी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। कपिल देव ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए थे। इस मैच में उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया था।

सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 100वां टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 5 सितंबर 2002 को लंदन में खेला था। सचिन ने इस मैच में एक ही पारी में 54 रन बनाए थे। यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 515 का स्कोर बनाया था। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 508 रन बनाए।

अनिल कुंबले

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने 18 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में करियर का 100वां टेस्ट खेला था। इस मैच में अनिल कुंबले ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। पहली पारी में हरभजन सिंह ने 7 विकेट चटकाए थे। कुंबले ने इस मैच में 5 विकेट लेकर मुरलीधरन और शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वॉर्न और मुरलीधरन ने अपने 100वें टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया था।

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में किस इमरजेंसी के कारण घर चले गए थे अश्विन? पत्नी ने खोला राज, पुजारा को गया था फोन

राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 100वां टेस्ट 18 मार्च 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। राहुल द्रविड़ इस मैच की पहली पारी में 52 रन और दूसरी पारी में 60 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। द्रविड़ के 100वें टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों हार गई थी।

सौरव गांगुली

दादा ने 26 दिसंबर 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 100वां टेस्ट खेला था। इस एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 337 रनों से हरा दिया था। इस मैच में भारत दोनों ही पारियों में 200 से उपर का स्कोर नहीं बना पाया, लेकिन सौरव गांगुली ने पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 40 रन का योगदान दिया।

वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक वीवीएस लक्ष्मण ने 100वां टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 नवंबर 2008 को नागपुर में खेला था। लक्ष्मण ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में सचिन के शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 172 रन से हरा दिया था। इस मैच की दूसरी पारी में लक्ष्मण सिर्फ 4 रन बना पाए।

IND vs ENG: 100वें टेस्ट से पहले अश्विन पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा आरोप; कहा- कॉल काटा, मैसेज का नहीं दिया जवाब

वीरेंद्र सहवाग

मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर नजफगढ़ के इस नवाब ने 100वां टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 23 नवंबर 2012 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। सहवाग के लिए यह मैच यादगार तो नहीं रहने वाला क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 39 रन बनाए थे। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।

विराट कोहली

भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने 4 मार्च 2022 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ करियर का 100वां टेस्ट खेला था। विराट कोहली ने इस मैच की सिर्फ एक ही पारी में 45 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराया था।

चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने 17 फरवरी 2023 को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट खेला था। इस मैच में पुजारा बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहली पारी में तो वह 7 गेंद खेलने के बाद 0 पर ही बोल्ड हो गए थे। नाथन लियोन ने उनका विकेट लिया था। दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाए थे। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था।