PL 2021, SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला है। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 10 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बदलाव किए हैं। मोहम्मद नबी और संदीप शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों के स्थान पर दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को शामिल किया है।
दूसरी ओर, विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में एक जरूरी बदलाव किए हैं। विस्फोटक ओपनर देवदत्त पडिक्कल को रजत पाटिदार की जगह टीम में शामिल किया गया है। देवदत्त टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोरोनावायरस का शिकार हो गए थे। यहां जानिए पॉइंट टेबल में अन्य टीमों की क्या है स्थिति
IPL 2021 Live Score, SRH vs RCB Live Cricket Score: देखिए मैच के ताजा अपडेट्स
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर:विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, डैनियल क्रिश्चियन, कायेल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शाहबाज अहमद।
IPL 2021 SRH vs RCB Live Score Streaming: यहां देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस बार पिच की तैयारी चेन्नई फ्रेंचाइजी की जगह आईपीएल के देखरेख में हुई, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। दोनों टीमों के स्पिन विभाग की बात करें तो सनराइजर्स ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
आरसीबी यह मैच जीतकर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, हैदराबाद लगातार तीसरे मैच में आरसीबी को हराना चाहेगी। इससे पहले पिछले सीजन में हैदराबाद ने एलिमिनेटर समेत 2 मैच में आरसीबी को शिकस्त दी थी। विराट के पास एलिमिनेटर में मिली हार का बदला लेने का मौका है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 10 और बेंगलुरु ने 7 मैच में जीत हासिल की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस बार पिच की तैयारी चेन्नई फ्रेंचाइजी की जगह आईपीएल के देखरेख में हुई। यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। आरसीबी और मुंबई के बीच यहां हुए सीजन के पहले मैच में चेज करने वाली टीम जीती थी। हैदराबाद और केकेआर के बीच हुए सीजन के तीसरे मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती थी। मुंबई और केकेआर के बीच हुए सीजन के 5वें मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती।
सनराइजर्स हैदराबाद के संदीप शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ अब तक 23 विकेट ले चुके हैं। यदि वह इस मैच में एक विकेट और ले लेते हैं तो आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड दिग्गज गेंदबाज रहे आशीष नेहरा के नाम है।
विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अब तक 37.92 के औसत से 531 रन बना चुके हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। हैदराबाद के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन है। वह यदि इस मैच में 36 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
डेविड वार्नर इस मैच में यदि 17 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़ेगे। रोहित शर्मा ने अब तक आरसीबी के खिलाफ 716 रन बनाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह आरसीबी के खिलाफ 43.75 के औसत से 700 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। आरसीबी के खिलाफ उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है। इस मैच में भी वह कमाल दिखा सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल की इस मैच में वापसी संभव है। टूर्नामेंट से पहले वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था। पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। वह बढ़िया फॉर्म में हैं। विराट कोहली के लिए यह राहत की बात है। आईपीएल 2020 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। कोहली को उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में संदीप शर्मा से भी सतर्क रहना होगा। संदीप का आरसीबी के खिलाफ बहुत ही शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अब तक 15 मुकाबलों में 23 विकेट लिए हैं।
विराट कोहली यूं तो चेज मास्टर और रन मशीन कहे जाते हैं, लेकिन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका बल्ला थोड़ा खामोश रहता है। विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछली 6 पारियों में 55 गेंदों पर सिर्फ 58 रन ही बना पाए हैं।