सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में हार्दिक पंड्या के स्पिनर रविश्रीनिवासन साई किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) ने ग्रुप ई में झारखंड के खिलाफ मैच में जमकर कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी गेंदबाजी की मदद से तमिलनाडु ने झारखंड को 12 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की। झारखंड को अब तक इस सीजन जीत नसीब नहीं हुई है।

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 10 विकेट पर 138 रन बनाए। झारखंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन ही बना पाई। तमिलनाडु की ओर से मुरुगन अश्विन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

तमिलनाडु की ओर से साई सुदर्शन ने 38 गेंद में 47 रन की पारी खेली। विकेटकीपर एन जगदीशन ने 9 गेंद में 10 रन बनाए। संजय यादव 22 गेंद में 21 और वाशिंगटन सुंदर 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। विकास सिंह ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके। राहुल शुक्ला ने 2 और बाल कृष्णा ने एक विकेट लिए।

ग्रुप ए: रोमांचक मैच में 2 रन से हारा उत्तराखंड

उधर, ग्रुप ए में रोहित शर्मा के दोस्त और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने 184 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। हालांकि, वह विदर्भ के खिलाफ उत्तराखंड को जीत दिलाने में असफल रहे। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में विदर्भ ने उत्तराखंड को 2 रन से हराया। उत्तराखंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

विदर्भ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन ही बना पाई। आदित्य तारे 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 25 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। उत्तराखंड की ओर से ओपनर अवनीश सुधा ने 35 गेंद में 43 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके लगाए।जीवनजोत सिंह 25 गेंद में 20 के स्कोर पर रन आउट हुए।

पीयूष जोशी 17 गेंद में 12 रन ही बना पाए। कुणाल चंडीला भी 8 गेंद में 10 रन ही बना पाए। विदर्भ की ओर से अथर्व ताडे ने 36, कप्तान अक्षय वाडेकर ने 35, अपूर्व वानखेड़े ने 26 और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 20 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से राजन कुमार और मयंक मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में अब तक ग्रुप ए, बी और सी की टीमें 5-5 मैच खेल चुकी हैं, जबकि ग्रुप डी से सौराष्ट्र, नगालैंड और ग्रुप ई से तमिलनाडु और सिक्किम ने ही 5-5 मैच खेले हैं, जबकि अन्य के 4-4 मैच ही हुए हैं।