CSK vs RCB, IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच के जरिए ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर कप्तान सीएसके के लिए अपना डेब्यू किया और इस टीम के लिए भी दो खिलाड़ियों रचिन रवींद्र और समीर रिजवी ने भी डेब्यू किया।
एमएस धोनी इस सीजन में सीएसके के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2024 का आगाज इस मैच के जरिए हो गया और इससे पहले शानदार रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार नजर आए तो वहीं एआर रहमान, सोनू निगम जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती से शमां बांध दिया।
रचिन और समीर रिजवी का हुआ डेब्यू
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने डेब्यू किया तो वहीं भारत के अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी को भी पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। रचिन रवींद्र को इस सीजन के लिए सीएसके की टीम ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि समीर रिजवी के लिए इस टीम ने 8.40 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
20 साल के समीर रिजवी यूपी के खिलाड़ी हैं और वह तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। समीर के पास बहुत ज्यादा टी20 मुकाबला खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन फिर भी सीएसके ने उस पर भरोसा जताया और प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया। आईपीएल में डेब्यू से पहले तक समीर रिजवी ने 11 टी20 मैचों में 295 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 75 रन रहा है। वहीं रचिन रवींद्र का भी इस मैच के जरिए इस भारतीय लीग में डेब्यू हुआ।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, करन शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।