Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल अगर रणजी मैच खेलते हैं तो उन्हें एक मैच के लिए कितनी सैलरी मिलेगी और इसको लेकर बीसीसीआई के क्या नियम हैं इसके बारे में आइए जानते हैं।
बात अगर इस रणजी सीजन की हो तो इसके दूसरे लेग में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत का खेलना तय है। शुभमन गिल जहां पंजाब के लिए खेलेंगे तो वहीं यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए जबकि पंत दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
सबसे पहले जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर क्या नियम हैं और इसके तहत इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों को एक मैच खेलने पर कितनी सैलरी मिलेगी। बीसीसीआई की तरफ से रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों को 3 स्लैब में सैलरी दी जाती है जो मैच खेलने पर निर्धारित है।
रणजी में सैलरी को लेकर बीसीसीआई के नियम
-जिन खिलाड़ियों ने 41 से 60 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं उन्हें एक दिन के 60 हजार रुपये मिलते हैं यानी एक 4 दिवसीय मैच के लिए उनकी मैच फीस 2.40 लाख रुपये होती है। रिजर्व खिलाड़ियों के लिए 30,000 रुपये प्रतिदिन।
- 21 से 40 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक दिन के 50 हजार रुपए मिलते हैं, यानी एक 4-दिवसीय मैच के लिए 2 लाख रुपए। रिजर्व के लिए 25,000 रुपये प्रतिदिन।
- 0 से 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले प्लेयर्स को एक दिन के 40 हजार रुपए मिलते हैं, यानी एक 4-दिवसीय मैच के 1.60 लाख रुपए। रिजर्व के लिए 20,000 रुपये प्रतिदिन।
- गैर-खिलाड़ी टीम के सदस्य: 25,000 रुपये प्रतिदिन
कोहली, गिल, रोहित, पंत, राहुल, जडेजा की सैलरी एक समान
अब बात विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा की सैलरी की बात रणजी में की जाए तो इन सभी खिलाड़ियों ने 60 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इन सभी को एक दिन के 60,000 रुपये मिलेंगे और एक मैच के लिए इनकी फीस 2.40 लाख रुपये होगी।
विराट कोहली ने अब तक 155 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जबकि शुभमन गिल ने 60 खेल खेले हैं। वहीं ऋषभ पंत ने 68 मैच तो वहीं रोहित शर्मा ने 128 जबकि केएल राहुल ने 103 मैच अब तक खेले हैं। रविंद्र जडेजा अब तक 135 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और ये सभी खिलाड़ी एक ही सैलरी स्लैब में आते हैं। यशस्वी जायसवाल ने अब तक 35 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और सैलरी स्लैब के हिसाब से उन्हें एक दिन के 50,000 रुपये मिलेंगे यानी एक मैच के लिए उनकी सैलरी 2 लाख रुपये होगी।
यशस्वी को मिल सकते हैं 2 लाख से ज्यादा
यशस्वी जायसवाल सामान्य नियम के तहत 2 लाख रुपये पाएंगे, लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने (MCA) ने अपने रणजी ट्रॉफी प्लेयर्स की फीस बढ़ाने का फैसला ले चुकी हैं। प्लेयर्स की सैलरी इस सीजन से दोगुनी बढ़ जाएगी। अनुभवी खिलाड़ियों को 2024-25 के सीजन से एक फर्स्ट क्लास मैच के लिए 4.80 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं बाकी बोर्ड के प्लेयर्स को एक मैच के 2.40 लाख रुपए मिलते हैं।