टी20 के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अपने शानदार करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर तलवार लटकी हुई है। हाल ही में संपन्न तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में रोहित और कोहली के बिना भारत ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट में नए कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
वनडे क्रिकेट काफी होने के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 विश्व कप तक बने रहना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। रोहित 40 और विराट 39 साल के होंगे। बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और गौतम गंभीर की अगुआई वाली भारतीय टीम प्रबंधन दोनों को बैक करेगा? पहले ही रिपोर्ट्स आ गई हैं कि गिल को वनडे में कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित को जल्द ही पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।
रोहित और विराट का अनुभव बहुत जरूरी
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट में अभी भी काफी योगदान दे सकते हैं। रैना का मानना है कि गिल और भारतीय टीम को रोहित और विराट की जरूरत है। रैना ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “भारत के पास इस समय नंबर 1 और नंबर 3 (वनडे में) का भरोसेमंद खिलाड़ी नहीं हैं। खासकर जब लक्ष्य का पीछा करने की बात हो। रोहित और विराट का अनुभव बहुत जरूरी है। सीनियर्स का जूनियर्स के साथ रहना बेहद जरूरी है। शुभमन (गिल) ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है।”
ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना जरूरी
पांच महीने पहले,रोहित और कोहली ने यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी में बेजोड़ प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खराब दौरे की यादों को भुला दिया। रोहित ने न्यूजीलैंड पर विजयी फाइनल में शीर्ष स्कोरर बनकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक भी जड़ा। रैना ने कहा, “उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है,उन्होंने विश्व कप जीते हैं। विराट ने पिछला आईपीएल भी जीता है। नेतृत्व क्षमता के मद्देनजर उन्हें ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना जरूरी है। “