IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया और इसका रिजल्ट भारत के फेवर में नहीं रहा। टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली और भारत के हाथों से ये ट्रॉफी निकल गया। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में भारत के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहा और इसका परिणाम उन्हें सीरीज जीत के रूप में मिला।

इस टेस्ट सीरीज में भारत ने एक मैच जीता और कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने प्रभावित किया तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह बेजोड़ रहे। इसके अलावा कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

गिल, रोहित, कोहली को टीम में नहीं मिली जगह

माइकल वॉन ने अपनी टीम में भारत के 5 खिलाड़ियों को शामिल किया जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नहीं हैं तो वहीं उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में 6 कंगारू खिलाड़ियों को शामिल किया। वॉन ने अपनी टीम में जिन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया वो यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनकी टीम में सैम कोनस्टास, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड शामिल हैं।

माइकल वॉन ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में सैम कोनस्टास और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने केएल राहुल, चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ और पांचवें नंबर पर ट्रेविस हेड को रखा। उन्होंने टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को शामिल किया जो छठे नंबर पर हैं जबकि सातवें नंबर पर उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को रखा। तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने इस टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और स्कॉट बोलैंड को रखा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

सैम कोनस्टास, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, स्कॉट बोलैंड।