भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। उम्मीद के मुताबिक शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया जबकि ऋषभ पंत उनके डिप्टी होंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं और इन दोनों की गैरमौजूदगी का टीम को अहसास जरूर होगा।
रोहित 2019 से भारत के लिए ओपनिंग कर रहे थे जबकि कोहली 2013 से अपने करियर के अंत तक चौथे नंबर पर खेलते रहे। उनकी जगह भरना फिलहाल तो आसान नहीं होगा और निश्चित रूप से उनके बिना जीतना भी भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा। अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत इंग्लैंड में जीतना चाहेगा।
भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हालांकि पिछला दौरा ड्रॉ रहा था, लेकिन उससे पहले हुए तीन मुकाबलों में भारत ने 15 में से सिर्फ 2 मैच जीते थे। कप्तान गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की कोशिश होगी कि पिछले दौरे पर जो सीरीज ड्रॉ रही थी वो इस बार उनके नाम हों। भारत को इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए तगड़ी प्लेइंग इलेवन चुनने की जरूरत है और वो क्या हो सकती है इसके बारे में बताते हैं।
तीसरे पर साई तो चौथे नंबर पर खेल सकते हैं गिल
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी और राहुल ओपन कर सकते हैं जबकि तीसरे नंबर के लिए साई सुदर्शन सबसे बड़े दावेदार हैं। माना जा रहा है कि कप्तान शुभमन गिल अब टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं और चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर बैटिंग पोजीशन में बदलाव भी हो तब भी ये चारों खिलाड़ी शीर्ष चार में बने रह सकते हैं। करुण नायर को भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद मौका मिला है और वो पांचवें नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं। उन्हें इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है।
8वें नंबर पर शार्दुल या नितीश में से कौन
पांचवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर या नितीश कुमार रेड्डी जैसे किसी को आजमाना जोखिम लगता है। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से भारत के छठे और सातवें नंबर पर हैं और यह सिलसिला जारी रहेगा। दोनों ने पहले भी इंग्लैंड में इसी स्थान पर सफलता हासिल की है। नितीश को ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर आजमाया गया था, लेकिन उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 44 रन बनाए। उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना कुछ पक्का सा नहीं लग रहा है। शार्दुल को इस नंबर पर आजमाया जा सकता है।
फ्रंटलाइन पेसरों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और आकाश दीप बाहर बैठे सकते हैं। हम जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे और मोहम्मद सिराज ने भी इंग्लैंड में सफलता पाई है तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को उनके एक्स-फैक्टर के कारण चुना जाएगा। वह गेंदबाजी में उछाल और गति लाते हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एकमात्र मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।