पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत काफी दवाब में रहने वाला है। शोएब ने कहा कि मेजबान टीम पर सबसे ज्यादा दवाब उनकी अपनी ही मीडिया के द्वारा डाला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मैच खेलना है और वह इस मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे। उनसे पूछा गया था कि पाकिस्तान पर इस मैच को लेकर कितना दवाब होगा और वह उससे कैसे निपट सकते हैं।
बिना डरे खेले को पाकिस्तान जीत सकता है वर्ल्ड कप
शोएब अख्तर ने स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर पाकिस्तान बिना डरे खेले तो वनडे वर्ल्ड कप जीत सकता है। भारत के पास ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है जहां 50,000 से कम लोग मैच देख सकें। वहीं जब भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेगा तो 2 अरब लोग मैच देखेंगे। उन्होंने पाकिस्तान की टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ी हैं जो एक साथ होंगे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें ही एक-दूसरे को आत्मविश्वास देना होगा।
भारत को मीडिया देगा सबसे ज्यादा प्रेशर
शोएब अख्तर ने कहा कि इस वनडे वर्ल्ड कप में बारत पर दवाब रहेगा क्योंकि मीडिया यह प्रचार करेगा की टीम अपराजेय है। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया पाकिस्तान पर भी अविश्वसनीय दवाब डालेगा और वह इस मैच को महाभारत की तरह बनाएंगे। खेल से पहले इस तरह की बातें अनावश्यक दवाब है। वह कहेंगे कि भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी और यहीं पर चीजें उलट-पलट हो सकती है। रोहित शर्मा और भारत को इसकी वजह से काफी दवाब का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें पहले ही विजेता के रूप में दिखाया जाएगा। पाकिस्तान पर कोई दवाब नहीं होगा क्योंकि मीडिया उनके हारने की उम्मीद करेगा।