पाकिस्तान के पूर्व तेज शोएब अख्तर पिछले कुछ दिनों से लगातार भारतीय क्रिकेट को लेकर बयान दे रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में खेल की प्रतियोगिताओं को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए जुड़ रहे हैं। शोएब इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वे कहीं न कहीं इंटरव्यू देते रहते हैं। एक बार फिर से शोएब ने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सुधारने का प्रयास किया है। इस बार वे सीधे-सीधे कुछ नहीं बोले, लेकिन क्रिकेट के माध्यम से ऐसा करना चाहते हैं।
अख्तर को आज तक इस बात का मलाल है कि 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के लगाए छक्के को आज भी याद कर उनको ताना दिया जाता है। अख्तर ने सचिन को सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारत के 1.3 मिलियन लोगों को सचिन के छक्के लगाने से खुशी मिलती है तो मैं हर दिन उनसे छक्के खा सकता हूं।’’ दरअसल, सचिन और शोएब के बीच 1997 से लेकर 2011 तक कई बार मुकाबले हुए। कभी सचिन तो कभी शोएब हावी रहे।
The most famous six of a World Cup? #OnThisDay in 2003, chasing 273 v Pakistan, @sachin_rt smashed 98 off 75 balls with 12 fours, 1 six (off Shoaib Akhtar) at Centurion.
Is this the best World Cup innings by Tendulkar? Quote this tweet & let us know.pic.twitter.com/ks0Y5MKrfK
— Cricketopia (@CricketopiaCom) February 29, 2020
इस दौरान शोएब ने बातों-बातों में अपनी झूठी तारीफ भी कर दी। उन्होंने कहा कि सचिन का विकेट 12-13 बार लिया, लेकिन सच ये है कि वे तेंदुलकर का विकेट 8 बार ही ले सके। अख्तर ने कहा- “सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करके मुझे काफी अच्छा लगा था। वह सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं। लेकिन मैंने उनको 12-13 बार आउट किया। भारतीय फैंस को सेंचुरियन (2003 के वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में) में मेरी गेंद पर सचिन के लगाया एक ही छक्का याद है और इसकी वजह से उन सबको वाकई काफी खुशी मिलती है।’’
अख्तर ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि इस सीरीज से हुई कमाई का इस्तेमाल कोरोनावायरस से निपटने में किया जाए। उन्होंने कोरोनावायरस से पैदा स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से निपटने के लिए भारत सरकार से 10,000 वेंटिलेटरों देने की मांग की थी। दोनों देशों के बीच सीरीज को लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर ने उन्हें करारा जवाब दिया था।