पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना महामारी के बीच भारत के लोगों के लिए दुआ मांगी है। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि भारत के लोग हमारे भाई-बहन और उनकी मदद करनी चाहिए। अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी कर अपील की। उनसे पहले पूर्व क्रिकेट कप्तान और मौजूदा पीएम ने इमरान ने बयान जारी कर कहा था कि वे संकट की इस घड़ी में भारत के साथ हैं।
शोएब ने वीडियो में कहा, ‘‘हिंदुस्तान इस वक्त मुश्किल परिस्थिति में है। 4-4 लाख कोरोना के केस एक दिन में आ रहे हैं। महाराष्ट्र, मुंबई, दिल्ली में केस लगातार सामने आ रहे हैं। किसी भी सरकार के लिए इसका सामना करना मुश्किल है। मैं अपनी सरकार और लोगों से अपील करता हूं कि भारत को बहुत सारे ऑक्सीजन टैंक की आवश्यकता है। वो हमारे भाई-बहन हैं। हमारे बूढ़े-बुजुर्ग हैं। सभी को सहायता की आवश्यकता है। अधिक से अधिक उनकी मदद करें।’’
India is really struggling with Covid-19. Global support needed. Health care system is crashing. Its a Pandemic, we are all in it together. Must become each other’s support.
Full video: https://t.co/XmNp5oTBQ2#IndiaNeedsOxygen #COVID19 pic.twitter.com/vX1FCSlQjs— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 23, 2021
शोएब ने इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारत के लोगों के साथ मेरी प्रार्थना। मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही नियंत्रित हो जाएगी। उनकी सरकार संकट को बेहतर तरीके से संभालने में सक्षम है। हम सब इसमें एक साथ हैं।’’ अख्तर ने इस ट्वीट के साथ इंडिया नीड्स ऑक्सीजन, इंडिया फाइट्स कोविड19 और वन वर्ल्ड हैश टैग का इस्तेमाल किया।
‘अल्लाह मेरे पड़ोसियों की हर परेशानियां जल्दी से दूर कर दे,’ श्मशान का Video शेयर कर बोले शोएब अख्तर
दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘मैं भारत के लोगों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे कोरोना की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं। इस महामारी से पीड़ित हमारे पड़ोसी और दुनियाभर के लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ हों। हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना होगा।’’ वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘हम कोरोना की इस लहर में भारत के लोगों के साथ हैं। पाकिस्तान के लोगों की तरफ से हम भारत के उन परिवारों के लिए अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं।’’