पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि वे 2010 में हरभजन सिंह को मारने के लिए उनके होटल पहुंच गए थे। हालांकि, वे भज्जी को ढूंढ नहीं पाए थे। अख्तर ने हेलो ऐप पर दिए वीडियो इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने जिस घटना का जिक्र किया है वह 2010 का है। तब एशिया कप में हरभजन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

अख्तर ने कहा, ‘‘मैं हरभजन से लड़ने के लिए होटल के कमरे तक गया था। वह हमारे साथ खाता है, लाहौर में हमारे साथ घूमता है, हमारी संस्कृति समान है, वह एक पंजाबी भाई है और फिर भी वह हमारे साथ दुर्व्यवहार करेगा? मुझे लगा कि मैं जाऊंगा और उसके साथ होटल के कमरे में लड़ूंगा। वह जानता था कि शोएब आ रहा है। लेकिन मैं उसे ढूंढ नहीं पाया। मैं अगले दिन शांत हो गया और उसने मुझसे माफी भी मांगी।’’

श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान हरभजन ने पाकिस्तान के खिलाफ छक्का लगाकर भारत को मैच जिताया था। इसके बाद उन्होंने शोएब की तरफ आक्रामक रुप से इशारे किए थे। इससे पहले दोनों में 47वें ओवर में झड़प हुई थी। तब भज्जी ने अख्तर की गेंद पर छक्का मार दिया था। पाकिस्तानी गेंदबाज ने बाउंसर से इसका जवाब दिया था। इसके बाद दोनों भिड़ गए थे।

हरभजन ने 11 गेंद पर 15 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया वह मैच 3 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी। उस मैच में हरभजन के साथ बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना ने इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा था, ‘‘भज्जी पा एक फाइटर थे। मुझे याद है कि शोएब अख्तर के साथ उनकी झड़प हुई थी, लेकिन उन्होंने छक्का लगाकर हमें मैच जीता दिया था।