भारतीय टीम वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर वनडे मैच से होगी। एडिलेड में 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच होना है। उससे पहले टीम इंडिया 27, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद 4, 6 और 8 दिसंबर को टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी सिडनी में बायो-बबल में प्रैक्टिस कर रहे हैं। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पृथ्वी शॉ के साथ डांस कर रहे हैं।

धवन और पृथ्वी 90 के दशक के मशहूर गाने ‘सात समंदर पार…’ के गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। दोनों भारतीय ओपनर का यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में धवन अपनी शर्ट उतारकर डांस करते हुए नजर आए। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘लैला मुझे अभी भी पागल बना रही है।’’ इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि धवन अपने साथी को छेड़ रहे हैं।

धवन और पृथ्वी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उस दौरान भी दोनों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो सामने आए थे। आईपीएल का 13वां सीजन धवन के लिए तो शानदार रहा, लेकिन पृथ्वी का बल्ला खामोश रहा। धवन ने 17 मैच में 39.14 की औसत से 548 रन बनाए हैं। इस दौरान दो शतक लगाए। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले। धवन का औसत 44.14 का रहा। दूसरी ओर, पृथ्वी ने 13 मैच में सिर्फ 228 रन बनाए। उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकला।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम
भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

भारत टी20 टीमः विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।