कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द कर दी गई हैं या स्थगित हो चुकी है। 200 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन है। इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 भी शुरू नहीं हो पाई है। इसे 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए इसके रद्द होने की ही आशंका लग रही है। खिलाड़ी अपने घरों पर रहने को मजबूर है। इस दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल के बाद कोई क्रिकेटर अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो वो शिखर धवन। वे लगातार वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे फिटनेस के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। मजेदार बात ये है कि ‘गब्बर’ पोछा लगाने वाले वाइपर (क्लिनिंग वाइपर) को उठाकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया के ओपनर ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा- पोछा ट्रेनिंग।
इससे पहले धवन ने यह खुलासा किया था कि गब्बर नाम उन्हें किसने दिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वे सिर पर बाल क्यों नहीं रखते हैं। दरअसल, धवन से एक फैन ने पूछा था कि आप इतनी अच्छी बल्लेबाजी कैसे कर लेते हैं। इस पर धवन ने जवाब दिया, ‘बैट से।’ एक ने उनसे उनकी फेवरिट मूवी पूछी। धवन ने कहा, ‘बहुत सारी हैं। यह स्क्रीन छोटी पड़ जाएगी।’ सिर पर बाल नहीं रखने के सवाल पर उन्होंने बताया, ‘क्योंकि मैं बिना बाल के अच्छा दिखता हूं और शैम्पू भी कम लगता है।’
आपको गब्बर क्यों कहते हैं के सवाल पर धवन ने उत्तर दिया, ‘क्योंकि मैं शोले के डॉयलॉग बोलता था सिली पॉइंट पर बैठकर।’ धवन ने यह भी बताया कि युजवेंद्र चहल उनके बेस्ट एंटरटेनिंग फ्रेंड हैं। एक फैन ने पूछा ‘आपको गब्बर नाम किसने दिया?’ इस पर धवन ने बताया, ‘मेरे रणजी कोच विजय दहिया।’ धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट में 2315, 136 वनडे में 5688 और 61 टी20 में 1588 रन बनाए हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे कुल 24 शतक हैं।