शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन वह आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं और एक बार फिर से आईपीएल 2024 में वह पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए मैदान पर नजर आएंगे। शिखर धवन का प्रदर्शन आईपीएल में अब तक काफी अच्छा रहा है और वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हैं। धवन इस लीग में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज यानी चौके और छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं और विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से भी आगे नजर आते हैं।
धवन ने लगाएहैं 898 बाउंड्रीज
शिखर धवन आईपीएल में साल 2008 से खेल रहे हैं और वह अब तक इस लीग के 16 सीजन में हिस्सा ले चुके हैं। इन 16 सीजन में धवन ने कई टीमों के लिए खेला। धवन ने आईपीएल में 217 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 750 चौके और 148 छक्के लगाए हैं। अगर इनको जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा 898 तक पहुंच जाता है। यानी इस लीग में वह सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके प्लस छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने अब तक कुल 877 बाउंड्रीज लगाए हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर 872 बाउंड्रीज के साथ डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर 811 बाउंड्रीज के साथ मौजूद हैं तो वहीं क्रिस गेल पांचवें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में सुरेश रैना छठे तो वहीं एबी डिविलियर्स सातवें पोजीशन पर हैं। धवन ने आईपीएल में 217 मैचों में 6617 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल है।
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बाउंड्री (4+6)
898 – शिखर धवन
877-विराट कोहली
872 – डेविड वॉर्नर
811 – रोहित शर्मा
761 – क्रिस गेल
709 – सुरेश रैना
664 – एबी डिविलियर्स