कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरा देश लॉकडाउन है। देश के कई शहरों में कर्फ्यू भी लगा है। यही वजह है कि हर आम और खास अपने-अपने घर पर रहने को मजबूर है। इसमें खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, सेल्फ आइसोलेशन के बाद भी वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इंटरटेनमेंट करने का कोई मौका नहीं खोना चाहते। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उनकी पत्नी आयशा धवन भी हैं।
वीडियो में टीम इंडिया के गब्बर फिल्म ‘हमजोली’ के राजेश, जबकि उनकी पत्नी आयशा धवन ‘रानीबाला राय’ बनकर फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं। 1970 में बनी फिल्म ‘हमजोली’ में जिंतेंद्र ने राजेश और लीना चंद्रवरकर ने रानीबाला राय का किरदार निभाया था। वीडियो में धवन और आयशा धवन (Aesha Dhawan) ने घर के ड्राइंग रूम को ही खेल का मैदान बना दिया।
उन्होंने एक स्टूल बीच में रखकर टेबल टेनिस खेलना शुरू किया। बैकग्राउंड में ढल गया दिन हो गई शाम… गाना बज रहा है। धवन और आयशा इस गाने पर डांस भी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म ‘हमजोली’ में जितेंद्र और लीना चंद्रावरकर पर यह गाना फिल्माया गया है। हालांकि, उस फिल्म में इस गाने के दौरान वे बैडमिंटन खेल रहे थे।
धवन ने जितेंद्र की तरह ही सफेद रंग की शर्ट और पैंट पहनी हुई है। वहीं आयशा पिंक रंग के सूट में नजर आ रही हैं। शिखर और आयशा के इस वीडियो पर उनके साथी क्रिकेटरों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल
कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले करवा लें इंश्योरेंस, 499 रुपये में मिलेगा पूरा इलाज!