इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश को 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में एंट्री दे दी है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही सुरक्षा करणों का हवाला देते हुए भारत में यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार किया था और आईसीसी के समक्ष अपने वेन्यू को बदलने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट संस्था के बांग्लादेश को टूर्नामेंट से हटाने वाले इस फैसले के खिलाफ पाकिस्तान बढ़-चढ़कर बोल रहा है। PCB से लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आईसीसी पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंड शाहिद अफरीदी ने आईसीसी पर निशाना साधा है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, मोहम्मद रिजवान को नहीं मिली जगह; बाबर-अफरीदी खेलेंगे

अफरीदी ने क्यों चैंपियंस ट्रॉफी का किया जिक्र

शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने गवर्निंग बॉडी पर अलग-अलग टीमों के लिए अलग-अलग स्टैंडर्ड लागू करने का आरोप लगाया है। अफरीदी ने ‘घड़ियाली आंसू’ बहाते हुए कहा है कि ICC ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के उस अनुरोध को स्वीकार किया था जब उसने पाकिस्तान में नहीं खेलने की बात कही थी। आईसीसी ने उसके बाद भारत के मैच दुबई में कराए थे और भारत उस टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंचा था, लेकिन आईसीसी ने उस वक्त पाकिस्तान से फाइनल की मेजबानी भी छीन ली थी।

बांग्लादेश का समर्थन करने पर ICC ने पाकिस्तान को चेताया, एशिया कप से भी कट सकता है पत्ता

‘आईसीसी को रिश्ते बनाने चाहिए न कि तोड़ने चाहिए’

अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हुए कहा, “एक पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर मैं ICC की इनकंसिस्टेंटनेस से बहुत निराश हूं। इस संस्था ने 2025 में पाकिस्तान का दौरा न करने के लिए भारत के सुरक्षा कारणों को मान लिया था, लेकिन बांग्लादेश के लिए चीजें अलग तरह से लागू की गई हैं।” अफरीदी ने कहा कि इस वैश्विक संस्था को सभी देशों की टीमों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए। ICC को रिश्ते बनाने चाहिए, उन्हें तोड़ना नहीं चाहिए।”

पाकिस्तान को आईसीसी की चेतावनी

बता दें कि आईसीसी ने शनिवार (24 जनवरी 2026) को बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया था और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया था। बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने लास्ट मौके पर ऐसा नहीं हो पाने की बात कहकर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आईसीसी के इस फैसले के खिलाफ पाकिस्तान ने बोलना शुरू किया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने इस पर आपत्ति जताई। जवाब में आईसीसी ने भी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कह दिया कि अगर उसने भी टूर्नामेंट से हटने का सोचा तो उसे बैन कर दिया जाएगा।