पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को शुरुआत में आउट करके टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद शाहीन अफरीदी ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट अहम था। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों बल्लेबाजों में किसका विकेट उन्हें पसंद आया। शाहीन अफरीदी ने भारत को 266 रन के स्कोर तक रुकने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 4 विकेट झटके।

शाहीन अफरीदी ने भारतीय पारी के बाद कहा, “नई गेंद से हमारी योजना यही थी। मुझे लगता है कि दोनों (विराट और रोहित) महत्वपूर्ण विकेट थे, मेरे लिए हर बल्लेबाज एक समान है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे रोहित का विकेट ज्यादा अच्छा लगा। हमारे तेज गेंदबाजों की योजना काम कर गई। नसीम 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। इससे मैं वास्तव में खुश हूं, वह वास्तव में तेज गेंद कर हे हैं। नई गेंद स्विंग और सीम कर सकती है, लेकिन उसके बाद कुछ खास मदद नहीं मिलती। गेंद पुरानी हो जाने पर रन बनाना आसान हो जाता है।”

शाहीन अफरीदी ने कोहराम मचाया

टीम इंडिया शुरुआत में अच्छी दिखी थी। रोहित शर्मा अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन बारिश ने खलल डाला और इसके बाद मैच शुरू हुआ तो शाहीन अफरीदी ने कोहराम मचा दिया। उन्होंने 2 ओवर के अंदर रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत ने 266 का स्कोर खड़ा कर दिया।

भारत-पाकिस्तान मैच बेनतीजा

पल्लीकेले में बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच बेनतीजा रहा। बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी में एक गेंद का भी खेल नहीं हो सका। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 3 अंक के साथ सुपर-4 में पहुंच गई है। भारत को नेपाल से अगला मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा।